World Cup 2023: सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, बोले- 'IND vs PAK से बेहतर भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला'

World Cup 2023: सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कहा कि इस मुकाबले को लेकर काफी हाइप होता है, लेकिन लंबे वक्त से इस मुकाबले में वो रोमांच देखने को नहीं मिला है। भारत ने लगातार एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को हराया है।

World Cup 2023: ICC विश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। शेड्यूल के अनुसार रविवार 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है। हर किसी को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि भारत और पाकिस्तान से बेहतर मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के होता है।

सौरव गांगुली का बड़ा बयान -

बता दें कि सौरव गांगुली ने भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, "इस मुकाबले को लेकर काफी हाइप होता है, लेकिन लंबे वक्त से इस मुकाबले में वो रोमांच देखने को नहीं मिला है। भारत ने लगातार एकतरफा अंदाज में पाकिस्तान को हराया है। पाकिस्तान ने शायद दुबई में खेले गए टी-20 विश्व कप में भारत को पहली बार हराया।"

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में ज्यादा दम -

सौरव गांगुली के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला मुकाबला ज्यादा दमदार होता है। उन्होंने कहा कि, "2021 टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम अच्छा नहीं खेली, लेकिन मेरे हिसाब से भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला ज्यादा बेहतर होगा, क्योंकि इस मुकाबले की क्वालिटी बेहतर होती है।"

पहले मुकाबले में होनी है भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत -

ICC विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। चेपॉक में ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार रहा है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने खेले छह मुकाबलों में से पांच मुकाबलों में जीत हासिल की है।

15 अक्टूबर को होगी पाकिस्तान से टक्कर -

इस बार विश्व कप में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 15 अक्टूबर को होनी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में यह महामुकाबला खेला जाना है। वनडे विश्व कप में भारतीय टीम ने आज तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मुकाबला नहीं गंवाया है। भारत ने पड़ोसी मुल्क के खिलाफ अब तक कुल सात मुकाबले खेले हैं और सातों में ही जीत हासिल की है।

calender
02 July 2023, 04:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो