World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, विश्व कप के लिए टीम में जगह मिलते ही डी कॉक ने किया संन्यास का ऐलान

World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल विश्व कप के बाद क्विंटन डी कॉक एकदिवसीय क्रिकेट (वनडे फॉर्मेट) को अलविदा कह देंगे.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Quinton de Kock Retirement: दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने बड़ा ऐलान किया है. दरअसल विश्व कप के बाद क्विंटन डी कॉक एकदिवसीय क्रिकेट (वनडे फॉर्मेट) को अलविदा कह देंगे. मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा की. इस टीम में क्विंटन डी कॉक को जगह मिली, लेकिन इसके बाद डी कॉक ने अपने फैसले से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका दिया है.

डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका को दिया बड़ा झटका -

गौरतलब हो कि विश्व कप 2023 का आयोजन भारतीय सरजमीं पर होना है. इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि विश्व कप का फाइनल मुकाबला रविवार 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान किया. लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम ऐलान होने के बाद क्विंटन डी कॉक ने बड़ा फैसला लिया. विश्व कप के बाद क्विंटन डी कॉक वनडे फॉर्मेट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

क्विंटन डी कॉक का क्रिकेट करियर -

वहीं अगर क्विंटन डी कॉक के वनडे करियर पर नजर डाली जाए तो इस खिलाड़ी ने 140 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है. इसके अलावा क्विंटन डी कॉक दक्षिण अफ्रीका के लिए 54 टेस्ट और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. क्विंटन डी कॉक ने 140 वनडे मुकाबलों में कुल 5966 रन बनाए हैं. इस दौरान क्विंटन डी कॉक की औसत 44.86 और स्ट्राइक रेट 96.09 की रही है. साथ ही क्विंटन डी कॉक के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में 17 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं.

calender
05 September 2023, 05:47 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!