World Cup 2023: विश्व कप उद्घाटन समारोह में दिखेगा फिल्मी सितारों का जलवा, जानें ओपनिंग सेरेमनी से जुड़ी सारी डिटेल्स

World Cup 2023: 4 अक्टूबर को अहमदाबाद स्टेडियम में विश्व कप का उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें बॉलीवुड के सितारे अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. इस समारोह में बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

ODI World Cup 2023 Opening Ceremony: वनडे विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. पहली बार भारत विश्व कप की मेजबानी अकेले कर रहा है. इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

वहीं 4 अक्टूबर को अहमदाबाद के इस स्टेडियम में विश्व कप का उद्घाटन समारोह होगा, जिसमें बॉलीवुड के सितारे अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई मशहूर कलाकार धमाल मचाते हुए दिखाई देंगे. यह समारोह शाम 7:00 बजे से शुरू होगा.

बता दें कि उद्घाटन समारोह में एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया अपने डांस से फैंस का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे. दिग्गज गायिका आशा भोंषले और मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए नजर आएंगे.

इनके अलावा सिंगर श्रेया घोषाल एवं मशहूर संगीतकार और गायक शंकर महादेवन भी भी अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि शंकर महादेवन ने विश्व कप 2011 का थीम सांग 'दे घुमा के' गाया था, जिसे बेहद पसंद किया गया था.

गौरतलब हो कि विश्व कप राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें कुल 10 टीमें एक-दूसरे से टक्कर लेंगी. वहीं एक टीम को 9 लीग मुकाबले खेलने हैं, टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी. इस मेगा इवेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा.

वहीं भारतीय टीम अपने की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी. वहीं 14 अक्टूबर को भारत और पकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही आयोजित किया जाएगा.

calender
02 October 2023, 06:21 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो