World Cup 2023: इस बार अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा भारत, इससे पहले तीन बार संयुक्त खेला गया था मुकाबला

World Cup 2023: विश्व कप 2023 का आगाज हो चुका है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है.

calender
1/5

World Cup 2023

आज 13वां क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. इस वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे.

2/5

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम

विश्व कप के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

3/5

इसबार अकेले मेजबानी करेगा भारत

आपको बता दें कि 12 वर्ल्ड कप खेले जा चुके हैं. जिसमें तीन बार भारत अन्य उपमहाद्वीपीय देशों के साथ मिलकर वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी कर चुका है. लेकिन पहली बार भारत अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है.

4/5

Australia Won

भारत ने अब तक 3 वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की है. इस बार का वर्ल्ड कप थोड़ा अहम है, क्योंकि भारत इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी अकेले करने जा रहा है. बता दें कि भारत में पहली बार वर्ल्ड कप 1987 में खेला गया थे. यह वर्ल्ड कप भारत और पाकिस्तान ने मिलकर होस्ट किया था. इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम विजेता बनी थी और इससे पहले हुए तीनों वर्ल्ड कप इंग्लैंड की मेजबानी में संपन्न हुए थे.

5/5

India won

अब तक हुए वर्ल्ड कप के 12 सीजन में छठा क्रिकेट वर्ल्ड कप भी भारत में खेला गया था. 1996 में हुए इस वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के साथ श्रीलंका को भी मेजबानी मिली थी. जिसमें श्रीलंका को जीत मिली थी. वहीं 2011 में 10वां वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका की मेजबानी में खेला गया. जिसमें भारतीय टीम की जीत हुई. यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था.

Topics :