World Cup 2023: पाकिस्तान के बाहर होने पर किस टीम को मिलेगा फायदा? मिल गया जवाब

World Cup 2023: क्रिकेट विश्व कप 2023 का सभी फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इस मेगा इवेंट में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 48 कुल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसकी पहला मुकाबला और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Pakistan’s Replacement in World Cup: वनडे विश्व कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा के बावजूद इस मेगा इवेंट में पाकिस्तान की भागीदारी पर अनिश्चितता बनी हुई है। वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है और यदि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट हिस्सा नहीं लेता है तो इसके लिए आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के पास प्लान बी भी मौजूद है।

क्रिकेट विश्व कप 2023 का सभी फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इस मेगा इवेंट में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक 48 कुल मुकाबले खेले जाएंगे, जिसकी पहला मुकाबला और फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विश्व कप 2023 में पाकिस्तान की भागीदारी पर अनिश्चितता बरकरार है, पाकिस्तान सरकार ने अभी तक इसके लिए मंजूरी नहीं दी है।

अगर पाकिस्तान विश्व कप में हिस्सा नहीं लेता है, तो उसकी जगह जिम्बाब्वे में क्वालीफायर की तीसरी नंबर वाली टीम को पाकिस्तान की जगह विश्व कप शामिल किया जाएगा। ग्रुप चरण में दो मुकाबले हारने की वजह से वेस्टइंडीज की टीम पर विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाने का खतरा मंडरा रहा है। जिम्बाब्वे, श्रीलंका, नीदरलैंड, ओमान और स्कॉटलैंड ने सुपर सिक्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

एशिया कप 2023 और विश्व कप की मेजबानी का खुलासा हो चुका है। भारत ने पाकिस्तान का दौरा करने से स्पष्ट इनकार कर दिया है, जिसके फलस्वरूप पाकिस्तान और श्रीलंका में मैचों के साथ एक हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित कराया जाएगा। भारतीय टीम ने आखिरी बार साल 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, तो वहीं पाकिस्तान ने आखिरी बार टी20 विश्व कप के लिए साल 2016 में भारत का दौरा किया था। विश्व कप 2023 के कार्यक्रम के तहत पाकिस्तान अहमदाबाद, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद पांच स्थानों पर मुकाबला खेलेगा।

calender
29 June 2023, 03:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो