World Cup 2023: क्या पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच में बारिश बनेगी विलेन, जानिए कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम
World Cup 2023: विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है. वहीं, इस टूर्नामेंट के दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा.
World Cup 2023 PAK vs NED, Hyderabad Weather Forecast: विश्व कप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया है. वहीं, इस टूर्नामेंट के दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला हैदराबाद के राजिव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा.
लेकिन क्या शुक्रवार 6 अक्टूबर को हैदराबाद में बारिश होगी? आइए जानते हैं पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मुकाबले के दौरान हैदराबाद में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज...
क्या पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मैच बारिश बनेगी खलल?
बता दें कि क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार 6 अक्टूबर को हैदराबाद में बारिश की संभावना बेहद कम है. हैदराबाद में धूप खिली रहेगी. दरअसल, इस समय भारत के कई हिस्सों में बारिश लगातार जारी है. विश्व कप शुरू होने से पहले वार्म अप मुकाबलों के दौरान बारिश ने काफी खलल डाली.
इसके बाद माना यह जा रहा है कि टूर्नामेंट के कई मुकाबलों में बारिश खलल डाल सकती है, लेकिन कम से कम शुक्रवार को पाकिस्तान-नीदरलैंड्स मुकाबले में बारिश की कोई संभावना नहीं हैं.
8 अक्टूबर को होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत -
गौरतलब हो कि विश्व कप का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें एक-दूसरे से टक्कर लेंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला धर्मशाला के मैदान में खेला जाएगा.
वहीं भारतीय टीम अपने विश्व कप अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद 11 अक्टूबर को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.