World Cup 2023: युवराज सिंह ने कर दी भविष्यवाणी, कहा- विश्व कप में गदर मचाएगा ये बल्लेबाज

World Cup 2023: युवराज सिंह का मानना है कि विश्व कप 2019 की तरह इस विश्व कप में भी रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलेंगे. इस विश्व कप में रोहित शर्मा विश्व कप 2019 की तरह धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे.

calender

World Cup 2023: एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 से ठीक पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह का साथ मिला गया है. युवराज सिंह का मानना है कि विश्व कप 2019 की तरह इस विश्व कप में भी रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकलेंगे. इस विश्व कप में रोहित शर्मा विश्व कप 2019 की तरह धमाकेदार प्रदर्शन करेंगे.

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने एक यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, "मैं समझता हूं कि रोहित शर्मा अभी अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं. पिछली बार विश्व कप 2019 से पहले आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में वह अच्छी फॉर्म में नहीं थे. मैंने उस समय उनसे कहा था कि कुछ खास आने वाला है, अपने जोन में रहो. रोहित ने विश्व कप 2019 में 4-5 शतक लगाए, हो सकता है वह अभी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हो लेकिन विश्व कप में फॉर्म में आ जाएं. आप नहीं जान सकते, कुछ भी होने की एक वजह होती है."

नंबर चार के लिए दिया केएल राहुल और सूर्यकुमार का नाम -

वहीं नंबर चार के बल्लेबाज पर युवराज सिंह ने कहा कि, "अगर ऋषभ पंत चोटिल नहीं हुए होते तो नंबर चार पर उनसे बल्लेबाजी कराई जा सकती थी. लेकिन अब चार और पांच नंबर पर बल्लेबाजी अभी भी सवालों के घेरे में हैं, फिर भी नंबर चार पर केएल राहुल को खिलाया जा सकता है. साथ ही सूर्यकुमार को भी ट्राई किया जा सकता है. नंबर चार डबल रोल प्ले करता है. उसे इनिंग बनानी भी पड़ती है और खत्म भी करनी होती है."

रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 में मचाया था धमाल -

गौरतलब हो कि रोहित शर्मा विश्व कप 2019 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. रोहित शर्मा ने 9 परियों में 81 की औसत और 98.33 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 648 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने विश्व कप 2019 के दौरान रिकॉर्ड एक अर्धशतक और 5 शतक लगाए थे.

अगर विश्व कप 2019 में रोहित शर्मा 25 रन और बना लेते तो सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते थे. सचिन तेंदुलकर के नाम एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है, मास्टर ब्लास्टर ने विश्व कप 2003 में कुल 673 रन बनाए थे. ऐसे में युवराज सिंह को उम्मीद है कि भारतीय पिचों पर रोहित शर्मा अपने बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे. First Updated : Saturday, 12 August 2023