World Cup Qualifier 2023: क्वालीफायर मुकाबले के बीच भयानक हादसा, जिम्बाब्वे की एकतरफा जीत के बाद आग की लपटों से घिरा मैदान

World Cup Qualifier 2023: मंगलवार 20 जून को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लग गई थी, लेकिन हाल ही में अधिकारियों ने ये स्पष्ट किया है कि बीते दिन हुए धमाके से मैदान को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

World Cup Qualifier 2023: विश्व कप 2023 का बिगुल बज चुका है, विश्व कप क्वालीफायर के मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जा रहे है। इस दौरान मंगलवार 20 जून की रात हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लगने की खबर सामने आई है। यह जानकारी ईएसपीएनक्रिकइन्फो की एक रिपोर्ट के माध्यम से मिली है। गौरतलब हो कि हरारे स्पोर्ट्स क्लब वनडे विश्व कप क्वालीफायर मुकाबलों की मेजबानी कर रहा है।

हरारे स्पोर्ट्स क्लब में लगी भीषण आग -

दरअसल मंगलवार 20 जून को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लग गई थी, लेकिन हाल ही में अधिकारियों ने ये स्पष्ट किया है कि बीते दिन हुए धमाके से मैदान को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस हादसे के बाद ICC (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की सुरक्षा टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट ने पूरे मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान पूरी जांच के बाद यह निर्णय लिया गया है कि इस स्थल पर आगामी विश्व कप मुकाबले खेले जाएंगे।

आपको बता दें कि जिम्बाब्वे और नीदरलैंड मुकाबले में जिम्बाब्वे ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले के तकरीबन छह घंटे बाद मैदान के दक्षिणी छोर पर आग की लपटें देखी गई। हालांकि आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वायरल हुए वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि आग की लपटें जमीन के बाहर पेड़ों तक पहुंच रही है और स्टैंड के बहुत नजदीक आ रही है।

वहीं इस हादसे के दौरान जिम्बाब्वे हाउस नाम के एक आधिकारिक सरकारी भवन के सामने रहने वाले आला-अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था। इसके बाद अधिकारियों ने स्टैंड को नुकसान पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया था। आपको बता दें कि यह मैदान अब दर्शकों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है और इस मैदान पर मैच खेलने को लेकर फिर से हरी झंडी दे दी गई है।

calender
22 June 2023, 10:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो