World Cup Qualifiers: इन 4 टीमों का विश्व कप खेलने का सपना हुआ चूर, क्वालीफायर से हुईं बाहर, अब 6 टीमों के बीच होगी जंग

World Cup Qualifiers: वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। इन टीमों में श्रीलंका, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, अमेरिका, नेपाल, यूएई और ओमान शामिल हैं। इन सभी टीमों को ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में बांटा गया है।

calender

ICC World Cup Qualifiers 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन अक्टूबर-नवंबर महीने में भारत में होना है। भारतीय सरजमीं में होने वाले वनडे विश्व कप में 10 टीमों को हिस्सा लेना है, जिसके लिए आठ टीमों ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है। बाकी दो टीमें विश्व कप क्वालीफायर के जरिए जगह बनाएंगी। वनडे विश्व 2023 के क्वालीफायर में 10 टीमें खेल रही हैं, जिसमें से 4 टीमें इस रेस से हो बाहर गईं हैं।

इन टीमों ने विश्व कप क्वालीफायर में लिया हिस्सा -

वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया। इन टीमों में श्रीलंका, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, अमेरिका, नेपाल, यूएई और ओमान शामिल हैं। इन सभी टीमों को ग्रुप-ए और ग्रुप-बी में बांटा गया है। वहीं ग्रुप-ए से तीन टीमें और ग्रुप-बी से तीन टीमें सुपर सिक्स (अगला राउंड) के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। इस सुपर सिक्स राउंड में 6 टीमों में से जो टीम टॉप 2 पर रहेंगी उनके बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और वह वनडे विश्व कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी।

इन टीमों का टूटा सपना -

वहीं वनडे विश्व कप 2023 के क्वालीफायर से अब तक कुल 4 टीमें बाहर हो गईं हैं। ग्रुप-ए से अमेरिका और नेपाल बाहर हो चुके हैं। नेपाल ने 4 मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है। वहीं अमेरिका को तीनों मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। ग्रुप-बी से आयरलैंड और यूएई की टीमें बाहर हो चुकी हैं। आयरलैंड और यूएई को तीन-तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अमेरिका, नेपाल, यूएई और आयरलैंड का वनडे विश्व कप 2023 में खेलने का सपना अधूरा रह गया है।

विश्व कप 2023 के लिए इन टीमों ने किया क्वालीफाई -

बता दें कि वनडे विश्व कप 2023 के लिए मेजबान भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका क्वालीफाई कर चुकी हैं। भारत ने साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और साल 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में वनडे विश्व कप का खिताब जीता था। लेकिन पिछले 10 सालों से भारतीय टीम एक भी ICC खिताब नहीं जीत पाई है। लेकिन इस बार वनडे विश्व कप भारतीय सरजमीं पर होने के चलते भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है। First Updated : Monday, 26 June 2023