वाह वैशाक! 'इम्पैक्ट' ऐसा कि शुभमन गिल भी रह गए दंग...गुजरात टाइटंस पर भारी पड़ा उनका जादू
गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच हाई-स्कोरिंग मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर रूल का जबरदस्त असर देखने को मिला. पंजाब के विजय कुमार वैशाक ने ऐसी किफायती गेंदबाजी की कि गुजरात की जीत की उम्मीदें धरी की धरी रह गईं. दूसरी ओर गुजरात के इम्पैक्ट प्लेयर शेरफेन रदरफोर्ड अपना पूरा प्रभाव नहीं छोड़ पाए. शुभमन गिल तक वैशाक की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके! आखिर वैशाक ने ऐसा क्या कर दिया? कैसे पंजाब को जीत मिली? जानिए पूरी कहानी यहां...

PBKS vs GT: इम्पैक्ट प्लेयर रूल का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. कुछ टीमें इसका सही फायदा उठा रही हैं तो कुछ चूक भी रही हैं. लेकिन गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स के मैच में इस नियम का असर पूरी तरह दिखा. पंजाब किंग्स के विजय कुमार वैशाक ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ऐसी कसी हुई गेंदबाजी की कि गुजरात के कप्तान शुभमन गिल तक उनकी तारीफ करने पर मजबूर हो गए.
क्या है इम्पैक्ट प्लेयर रूल?
IPL में 2023 से इम्पैक्ट प्लेयर रूल लाया गया जिससे टीमें जरूरत पड़ने पर अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं. मैच से पहले हर टीम 5 एक्स्ट्रा खिलाड़ियों का चयन करती है और खेल के दौरान किसी एक को मौका दे सकती है. ये खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकता है, जिससे मैच में रोमांच बढ़ जाता है.
कैसे बदला वैशाक ने मैच का रुख?
अहमदाबाद में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात टाइटंस भी अच्छी स्थिति में थी. 14 ओवर के बाद उनका स्कोर 169/2 था और जीत के लिए रास्ता साफ नजर आ रहा था. लेकिन तभी पंजाब ने अपना तुरुप का इक्का चला—विजय कुमार वैशाक.
- 15वें ओवर में गेंद थमाते ही वैशाक ने ऐसा दबाव बनाया कि गुजरात की रनगति धीमी पड़ गई.
- पहले ओवर में सिर्फ 5 रन
- दूसरे ओवर में फिर सिर्फ 5 रन
- तीसरे ओवर में 18 रन जरूर पड़े लेकिन तब तक गुजरात पर प्रेशर बढ़ चुका था
तीन ओवर में मात्र 28 रन खर्च करके वैशाक ने गुजरात के बल्लेबाजों को बांध दिया. उनकी यॉर्कर गेंदों ने रन बनाना मुश्किल कर दिया जिससे गुजरात 12 रन से मैच हार गया.
गुजरात का इम्पैक्ट प्लेयर नहीं बना गेम चेंजर
गुजरात ने भी अपना इम्पैक्ट प्लेयर शेरफेन रदरफोर्ड को मैदान में उतारा. उन्होंने 28 गेंदों में 46 रन बनाए, लेकिन शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी से रिक्वायर्ड रन रेट बढ़ गया. हालांकि उन्होंने आखिरी ओवरों में हाथ खोले, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
शुभमन गिल भी हुए प्रभावित
गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद वैशाक की तारीफ करते हुए कहा— 'एक इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आकर तुरंत यॉर्कर डालना आसान नहीं होता. करीब 15 ओवर तक बेंच पर बैठने के बाद यह और भी मुश्किल हो जाता है लेकिन जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की वह काबिल-ए-तारीफ है.'
इस मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर रूल ने बड़ी भूमिका निभाई. जहां पंजाब के वैशाक ने सही समय पर गेंदबाजी कर मैच बदल दिया, वहीं गुजरात के रदरफोर्ड अपना पूरा प्रभाव नहीं छोड़ सके. यह मैच साबित करता है कि सही इम्पैक्ट प्लेयर का चुनाव जीत-हार में अहम भूमिका निभा सकता है.