WPL 2025 Schedule का हुआ ऐलान, RCB के मैच से होगी शुरुआत

WPL 2025 Full Schedule: इस लीग का ये तीसरा सीजन है और पिछली बार की तरह इस बार भी लीग की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन के मुकाबले के साथ होगी, जहां स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

WPL 2025 Full Schedule: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के नए सीजन की शुरुआत की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और कुछ ही दिनों में फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है. WPL का तीसरा सीजन 14 फरवरी से शुरू होगा और 5 टीमों के बीच जोरदार मुकाबले देखने को मिलेंगे. टूर्नामेंट शुरू होने में अभी कुछ हफ्ते बाकी हैं, लेकिन इससे पहले एक अहम घोषणा हो गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 16 जनवरी को WPL 2025 के शेड्यूल का ऐलान किया. यह टूर्नामेंट 14 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च को फाइनल मुकाबले के साथ खत्म होगा.

पहली बार 4 वेन्यू में मुकाबले

इस बार BCCI ने WPL के दायरे को बढ़ाते हुए इसे 4 अलग-अलग वेन्यू में आयोजित करने का फैसला किया है. पहले सीजन में केवल मुंबई के दो मैदानों पर मुकाबले खेले गए थे, जबकि पिछले सीजन में बेंगलुरु और दिल्ली को भी जोड़ा गया था. इस बार WPL के मुकाबले लखनऊ, मुंबई, वडोदरा और बेंगलुरु में होंगे, जहां 30 दिनों में 22 मैच खेले जाएंगे.

वडोदरा से शुरू, मुंबई में खत्म

इस बार का टूर्नामेंट डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच 14 फरवरी को वडोदरा में नए बने कोटांबी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से शुरू होगा. वडोदरा में पहले 6 मैच खेले जाएंगे, इसके बाद 21 फरवरी से बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 8 मैच होंगे. 3 मार्च से लखनऊ में 4 मैच खेले जाएंगे, और टूर्नामेंट का अंत मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगा, जहां क्वालिफायर और फाइनल सहित अंतिम 4 मैच खेले जाएंगे.

खिलाड़ियों को मिलेगा पूरा आराम

इस बार बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को आराम देने के लिए टूर्नामेंट की अवधि को बढ़ाकर 30 दिन कर दिया है. पिछले साल टूर्नामेंट 23 दिन में हुआ था, लेकिन इस बार 14 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक मैच होंगे. हर दिन एक ही मैच खेला जाएगा और टीमों को 8 रेस्ट-डे मिलेंगे. सभी मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे.

calender
16 January 2025, 09:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो