WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए तय हुई ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI, जोश हेजलवुड की जगह इस खिलाड़ी को मिली जगह
स्कॉट बोलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड की जगह लेंगे। स्कॉट बोलैंड ने भारत के खिलाफ नागपुर में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था।
बुधवार 7 जून से लंदन के द ओवल स्टेडियम में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया को इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले तगड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं। कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने जोश हेजलवुड के रिप्लेसमेंट की पुष्टि कर दी है।
कमिंस ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कॉट बोलैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड की जगह लेंगे। स्कॉट बोलैंड ने भारत के खिलाफ नागपुर में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। बोलैंड ने इस मुकाबले में 17 ओवर में 34 रन दिए और एक भी सफलता उनके हाथ नहीं लगी थी। तब ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
ऐसा रहेगा कंगारू टीम का गेंदबाजी आक्रमण -
बता दें कि स्कॉट बोलैंड ने अपने दमदार प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। बोलैंड ने अब तक 7 टेस्ट मुकाबले में 13.42 की शानदार औसत के साथ 28 विकेट अपने नाम किए हैं। स्कॉट बोलैंड ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण में कप्तान पैट कमिंस, नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क का साथ निभाएंगे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम और कप्तान पैट कमिंस को स्कॉट बोलैंड से इस खिताबी मुकाबले में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। वैसे भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन लगभग तय हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 7 खिलाड़ियों का खेलना लगभग पक्का माना जा रहा है। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड नजर आएंगे।
WTC के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग XI -
उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर बल्लेबाज), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड।