WTC Final 2023: भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड से आई बुरी खबर, अभ्यास के दौरान चोटिल हुआ ये स्टार बल्लेबाज

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड से बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम पर अभ्यास के दौरान सलामी बल्लेबाज ईशान किशन चोटिल हो गए हैं।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

WTC Final 2023 IND vs AUS: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए इंग्लैंड से बुरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम पर अभ्यास के दौरान सलामी बल्लेबाज ईशान किशन चोटिल हो गए हैं। भारतीय टीम को बुधवार 7 जून से खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेनी है।

ईशान किशन अभ्यास के दौरान हुए चोटिल -

बता दें कि ईशान किशन को यह चोट बल्लेबाजी अभ्यास के दौरान लगी। नेट्स सेशन में गेंद ईशान किशन के सीधे दाहिने हाथ पर आकर लगी, जिसके बाद वह काफी दर्द में भी नजर आए। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को देखकर लगा कि वह आगे अभ्यास में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि कुछ देर बाद हाथ में पट्टी बांधकर ईशान फिर से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए, जिसके बाद पूरे भारतीय खेमे ने चैन की सांस ली।

ईशान किशन या केएस भरत किसे मिलेगा मौका?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ईशान किशन या केएस भरत में से किसी एक खिलाड़ी को मौका मिलेगा। लंबे समय से केएस भरत भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेले थे। हालांकि, ईशान अपनी बल्लेबाजी की काबिलियत के दम पर WTC फाइनल में एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

आईपीएल 2023 में जमकर गरजा था ईशान का बल्ला -

आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ईशान किशन का शानदार प्रदर्शन रहा था। ईशान ने आईपीएल के 16वें सीजन में खेले अपने 16 मुकाबलों में 142 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से कुल 454 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक निकले थे। हालांकि, इसके बाद भी मुंबई इंडियंस की टीम को दूसरे क्वालिफायर में लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

भारतीय टीम के पास सुनहरा अवसर -

टेस्ट में विश्व चैंपियन बनने का भारतीय टीम के पास इस बार सुनहरा मौका होगा। रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपयनशिप के फाइनल में पहुंची है। पिछली बार (साल 2022) विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

calender
05 June 2023, 05:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो