WTC Final2023: भारतीय टीम के फैंस के लिए इंग्लैंड से आई बुरी खबर, अभ्यास के दौरान चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के ठीक पहले भारतीय टीम के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अभ्यास के दौरान नेट्स में अंगूठे पर गेंद लगी है। गेंद लगने के तत्काल बाद रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए थे।
बुधवार 7 जून से इंग्लैंड के द ओवल स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के ठीक पहले भारतीय टीम के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को अभ्यास के दौरान नेट्स में अंगूठे पर गेंद लगी है। गेंद लगने के तत्काल बाद रोहित शर्मा मैदान से बाहर चले गए थे।
ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे थे कि रोहित शर्मा को गंभीर चोट लगी है और वो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा कुछ समय बाद ही मैदान पर वापस अभ्यास करने के लिए लौटे। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अब रोहित शर्मा का खेलना तय माना जा रहा है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के चोटिल होने की तस्वीरें तेजी से वायरल हो गई थीं। वहीं अभ्यास के दौरान गेंद लगने के तुरंत बाद ही मैदान पर फीजियो पहुंचे, रोहित शर्मा के बाएं अंगूठे में बैंडेज लगाया गया और उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। हालांकि जब भारतीय टीम के खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए आखिरी अभ्यास सत्र में थे, तब रोहित शर्मा मैदान पर वापस आए।
रोहित शर्मा के वापस लौटने से भारतीय टीम के फैंस ने राहत की सांस ली। फिलहाल अब यह तय हो गया है कि कप्तान रोहित शर्मा की चोट अधिक गंभीर नहीं है और वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले का हिस्सा बनने के लिए पूरी तरह से फिट (उपयुक्त) हैं।
पहले ही परेशानी में है भारतीय टीम -
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोट की समस्याओं से पहले ही जूझ रही है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कमर की सर्जरी की वजह से इस खिताबी मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए। भारतीय टीम के सबसे बड़े गेम चेंजर खिलाड़ी ऋषभ पंत भी फाइनल मुकाबले से बाहर हैं। हाल ही में मध्यक्रम में बल्लेबाजी को मजबूती देने वाले श्रेयस अय्यर भी पीठ में चोट के चलते फाइनल मुकाबले से बाहर है। वहीं केएल राहुल भी चोटिल होने के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गए थे।