India And Australian Team's jersey for WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार 7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच यह खिताबी भिड़ंत लंदन के ओवल स्टेडियम पर होगी। दोनों टीमों ने इस खास मुकाबले से पहले नई जर्सी लॉन्च की है। बता दें कि दोनों ही टीमों की जर्सी में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले एडिडास भारतीय टीम के साथ नए किट स्पॉन्सर के रूप में जुड़ा है। फाइनल मुकाबले में पहली बार भारतीय टीम नए किट स्पॉन्सर (एडिडास) की जर्सी के साथ मैदान पर उतरेगी। टेस्ट की इस नई जर्सी में सफेद के साथ नीले रंग का इस्तेमाल किया गया है।
जर्सी के कॉलर में नीले रंग की पट्टी है, वहीं नीले रंग से ही खिलाड़ियों के नाम से लेकर सबकुछ लिखा गया है। वही पहले की तरह ही इस बार भी बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) के लोगो के नीचे खिलाड़ी का टेस्ट कैप नंबर लिखा हुआ है। शर्ट को काफी हद तक साधारण रखा गया है, इसमें सीधे हाथ की आस्तीन पर एडिडास के लोगो को लगाया गया है।
बता दें कि भारतीय टीम जर्सी की तरह ही ऑस्ट्रेलियाई जर्सी को भी साधारण रखा गया है। ऑस्ट्रेलिया टीम ने नई टेस्ट जर्सी को अपनी सीमित ओवरों की जर्सी की तरह ही डिजाइन किया गया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की जर्सी किस तरह दिख रही है। टीम का नाम शर्ट में आगे लिखा हुआ है।
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत (विकेटकीपर), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव।
स्टैंबाय खिलाड़ी - सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार।
स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्कस हैरिस, माइकल नसीर, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर।
स्टैंडबॉय खिलाड़ी - मैट रेनशॉ, मिच मार्श। First Updated : Monday, 05 June 2023