विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी चोटिल हो गए। ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी चोटिल हैं। इसी बीच भारतीय टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट अपनी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और भारतीय टीम में जल्द ही शामिल होने वाले हैं।
गौरतलब हो कि तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट आईपीएल 2023 में अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके चोटिल होने के बाद भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई थी। हालांकि अब भारतीय टीम ने थोड़ी राहत की सांस ली होगी, क्योंकि जयदेव उनादकट पूरी तरह फिट हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए लंदन जा रहे हैं। हाल ही में उनादकट ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर WTC फाइनल मुकाबले के लिए लंदन जाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है।
ज्ञात हो कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। वहीं भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो पहले ही लंदन पहुंच चुके हैं और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की तैयारी में जुटे हुए हैं।
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलने जा रहा है और इस बार उसकी नजर ये खिताब जीतने पर रहेगी। बता दें कि साल 2021 में WTC के पहले सीजन में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जयदेव उनादकट।
सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार। First Updated : Monday, 29 May 2023