बुधवार 7 जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा मई में कर दी गई थी। काफी लंबे समय बाद भारतीय टीम में अजिंक्य रहाणे की वापसी हुई, जिसे लेकर कई लोगों ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) पर सवाल भी खड़े किए और कुछ लोगों ने इससे सहमत भी हुए। अजिंक्य रहाणे के चुने जाने पर भारतीय टीम के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ ने अब बात की।
पिछले साल (2022) श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज शुरू होने से पहले चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। बाद में काउंटी क्रिकेट और आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) 2023 में रहाणे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ थे। चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया है।
राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि टीम में अजिंक्य रहाणे का शामिल होना अच्छी बात है। कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से ही शायद रहाणे को टीम में जगह मिली है। रहाणे ने विदेशी सरजमीं और वहां परिस्थितियों में खासकर इंग्लैंड में अपने दमदार प्रदर्शन से खुद को साबित किया है, जहां रहाणे ने टीम के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेली है।
राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि रहाणे स्लिप के बेहतरीन फील्डर हैं, साथ ही शानदार कैच पकड़ते हैं। उन्होंने कहा कि रहाणे जैसे खिलाड़ी का आसपास होना बहुत अच्छा है। रहाणे को सिर्फ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए बुलाया गया है या वह और भी मैच में दिखाई देंगे, इस सवाल पर द्रविड़ ने कहा कि यह पूरी तरह से रहाणे के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।
प्रमुख कोच ने कहा कि "आपको कभी-कभी टीम से बाहर किया जाता है, इसके बाद आप वापसी करते हुए तब तक टीम के लिए खेलते हैं, जब तक आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं। यह किसी पत्थर पर नहीं लिखा है कि आपको केवल एक ही मैच मिलेगा। अगर रहाणे बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं तो कौन जाने, जब खिलाड़ी चोट से वापस आते हैं, तो आप कभी नहीं जान सकते कि क्या हो सकता है। अगर अजिंक्य रहाणे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते हैं तो वह टीम में नंबर 5 पर खेलेंगे।" First Updated : Tuesday, 06 June 2023