WTC Final 2023: विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग XI, इस खिलाड़ी चुनकर सभी को चौकाया

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 7 जून से लंदन के द ओवल स्टेडियम पर खेला जाएगा। सुनील गावस्‍कर ने WTC फाइनल के लिए भारत की अपनी प्‍लेइंग XI चुनी है।

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून 2023 के बीच लंदन के द ओवल क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा। BCCI (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने मंगलवार को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें अनुभवी बल्‍लेबाज अजिंक्‍य रहाणे की भारतीय टीम में वापसी हुई।

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान व महान बल्लेबाज सुनील गावस्‍कर ने अजिंक्य रहाणे की वापसी पर खुशी व्यक्त की और कहा कि "ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर के मध्य क्रम में नहीं होने के चलते आवश्यक था कि किसी अनुभवी बल्‍लेबाज को अवसर मिले।" वहीं पूर्व कप्तान भी अभी इस बात पर उलझे हुए हैं कि केएल राहुल और केएस भरत में से कौन सा खिलाड़ी बेंच गर्म करेगा।

अजिंक्य रहाणे पर सुनील गावस्‍कर ने दी राय -

पूर्व कप्तान सुनील गावस्‍कर ने स्‍टार स्‍पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि, ''भारतीय टीम में इस बदलाव की सख्‍त आवश्यकता थी। भारतीय टीम को श्रेयस अय्यर के विकल्‍प की जरुरत थी। अजिंक्‍य रहाणे को विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप टीम में मौजूदा फॉर्म के आधार पर मौका नहीं मिला। रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में बेहद शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई की ओर से खेलते हुए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया।''

महान बल्लेबाज ने आगे कहा कि, ''सवाल यह है कि प्‍लेइंग XI क्‍या होगी और किस खिलाड़ी खेलने का अवसर मिलेगा। केएल राहुल और कोना श्रीकार भरत में से विकेटकीपिंग की भूमिका कौन सा खिलाड़ी अदा करेगा? हमें अभी इसका इंतजार करना होगा।''

सुनील गावस्कर ने किया अपनी प्‍लेइंग XI का चयन -

भारतीय टीम के पूर्व महान बल्‍लेबाज ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की अपनी प्‍लेइंग XI का चयन किया है। गौर करने वाली बात यह है कि सुनील गावस्‍कर ने विकेटकीपर केएस भरत पर केएल राहुल को तरजीह दी और उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर के स्थान पर तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में जयदेव उनादकट का चयन किया है।

पूर्व कप्तान ने कहा कि, ''रोहित शर्मा और शुभमन गिल को मैं ओपनिंग के लिए रखूंगा। तीसरे नंबर पर चेतेश्‍वर पुजारा, तो चौथे नंबर पर विराट कोहली और अजिंक्‍य पांचवें पर अजिंक्य रहाणे को रखूंगा। केएल राहुल छठे नंबर पर आएंगे जो विकेटकीपिंग भी करेंगे। फिर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर स्पिन विभाग की जिम्‍मेदारी रहेगी। तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्‍मेदारी मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज और जयदेव उनादकट के कंधों पर देना चाहूंगा।''

calender
26 April 2023, 03:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो