WTC Final 2023: खिताबी मुकाबले में ट्रेविस हेड ने खेली ऐतिहासिक पारी, ऐसा करने वाले बने विश्व के पहले बल्लेबाज

ऑस्‍ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्‍लेबाज ट्रेविस हेड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। हेड ने भारतीय टीम के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 106 गेंदों पर शतक जड़ा।

विश्व टेस्‍ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर कुल 327 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड नाबाद 146 रन और स्टीव स्मिथ नाबाद 95 रन क्रीज पर जमे हुए हैं।

वहीं इस खिताबी मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के सामने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पूरी तरह से बेअसर रहा। हेड ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 106 गेंदों पर शतक जमाया। हेड ने इस शतक के साथ ही एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

खिताबी मुकाबले में ट्रेविस हेड ने जमाया शतक -

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ट्रेविस हेड ने धमाकेदार शतक जड़ दिया है। ट्रेविस हेड WTC के फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। शुरुआत से ही हेड बेहद शानदार लय में नजर आए और उन्होंने मैदान के चारों कोने में बेहतरीन शॉट्स जमाए और महज 60 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक लगाने के बाद हेड ने अपना विकराल रूप दिखाया और उन्होंने 106 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया।

इंग्लैंड में पहला शतक -

बता दें कि सिर्फ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड में ट्रेविस हेड के बल्ले से निकला पहला शतक है। इससे पहले हेड का इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वाधिक स्कोर 51 रन का था, जिसको अब ट्रेविस हेड ने पीछे छोड़ दिया है।

हेड और स्मिथ ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी -

मार्नस लाबुशेन और डेविड वॉर्नर के आउट होने के बाद ट्रेविस हेड ने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी को शानदार अंदाज में संभाला। हेड और स्मिथ ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 251 रन की साझेदारी कर चुके हैं।

खराब रही कंगारू टीम की शुरुआत -

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मोहम्मद सिराज ने पारी के चौथे ओवर में ही उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया और दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।

शार्दुल ठाकुर ने इस साझेदारी का अंत किया और उन्होंने डेविड वॉर्नर को 43 रन के निजी स्कोर पर केएस भरत के हाथों कैच कराया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी 26 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी की शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन की राह पकड़ी।

calender
08 June 2023, 10:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो