WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने जड़ा शानदार शतक, भारतीय टीम को बैकफुट पर धकेला

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर बोल रहा है। हेड ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए महज 106 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया है। हेड ने इंग्लैंड में अपना सर्वाधिक स्कोर भी बना लिया है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम की टक्कर ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ हो रही है। इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं। ट्रेविस हेड ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए महज 106 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया है।

ट्रेविस हेड ने जड़ा तेजतर्रार शतक -

गौरतलब हो कि मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए ट्रेविस हेड ने शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों को जमकर खबर ली। ट्रेविस हेड ने मैदान के चारों कोने में बेहतरीन शॉट्स जमाए और महज 60 गेंदों का सामना करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उसी अंदाज में खेलते हुए महज 106 गेंदों पर हेड ने अपना शतक पूरा किया। हेड बेहतरीन लय में नजर आए और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हेड के आगे पूरी तरह से बेअसर दिखाई दिए।

इंग्लैंड के ओवल स्टेडयम में सर्वाधिक स्कोर -

बता दें कि ट्रेविस हेड ने अपनी इस पारी के दौरान एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड की धरती हेड ने पर अपना सर्वाधिक स्कोर बना दिया है। इससे पहले हेड का इंग्लैंड की सरजमीं पर सर्वाधिक स्कोर 51 रन का था, जिसको अब ट्रेविस हेड ने पीछे छोड़ दिया है। खबर लिखे जाने तक ट्रेविस हेड 130 गेंदों का सामना करते हुए 115 बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं।

खराब रही कंगारू टीम की शुरुआत -

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मोहम्मद सिराज ने पारी के चौथे ओवर में ही उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद डेविड वॉर्नर ने मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर पारी को संभालने का प्रयास किया और दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की।

शार्दुल ठाकुर ने इस साझेदारी का अंत किया और उन्होंने डेविड वॉर्नर को 43 रन के निजी स्कोर पर केएस भरत के हाथों कैच कराया। इसके बाद मार्नस लाबुशेन भी 26 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी की शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन की राह पकड़ी।

calender
07 June 2023, 09:49 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो