WTC Final 2023: विराट कोहली के पास है इतिहास रचने का मौका, 21 रन बनाते ही हासिल करेंगे ये खास उपलब्धि

7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली पर रहने वाली है। विराट कोहली वो गेम चेंजर खिलाड़ी हैं, जिनकी एक पारी भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिला सकती है।

calender

7 जून से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में सभी की निगाहें विराट कोहली पर रहने वाली है। विराट कोहली वो गेम चेंजर खिलाड़ी हैं, जिनकी एक पारी भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब दिला सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं विराट कोहली के पास एक बड़ी पारी खेलकर इतिहास रचने का भी मौका है।

दरअसल विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। इस खास उपलब्धि को हासिल करने के लिए विराट कोहली को महज 21 रन बनाने की आवश्यकता है।

बता दें कि किंग कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं इसी फाइनल मुकाबले में किंग कोहली के पास एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है।

अगर किंग कोहली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में 55 रन से ज्यादा की पारी खेलते हैं, तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5000 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली से पहले सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ही इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 से अधिक रन बनाए हैं।

शानदार लय में हैं विराट कोहली -

भारतीय टीम को विराट कोहली से इसलिए भी बड़ी पारी खेलने की उम्मीद है, क्योंकि वो इस समय बेहद शानदार लय में चल रहे हैं। हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में विराट कोहली ने 600 से अधिक रन बनाए। किंग कोहली के बल्ले का ही कमाल था कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आखिर तक प्लेऑफ की रेस में बनी हुई थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली बेहद शानदार वापसी कर चुके हैं। विराट कोहली ने बीते एक साल में तीनों ही प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन दिखाया है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी विराट कोहली ने शानदार शतक जमाया था। विराट कोहली की एक और अच्छी पारी भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का विजेता बना सकती है। First Updated : Monday, 05 June 2023