WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हुआ आगाज, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में जरा भी देरी नहीं की। भारतीय टीम ने मौसम को मद्देनजर रखते हुए इस फाइनल मुकाबले में 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है।

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

WTC Final 2023, India vs Australia: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में आज से लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। इस खिताबी मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में जरा भी देरी नहीं की।

भारतीय टीम ने मौसम को मद्देनजर रखते हुए इस फाइनल मुकाबले में 4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान में उतरने का फैसला किया है। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है, तो वहीं ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट माने जा रहे ईशान किशन की जगह श्रीकर भारत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

बता दें कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने के बाद कहा कि, "हम मौसम को ध्यान में रखते हुए यह फैसला ले रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि पिच में कोई खास बदलाव देखने को मिलेगा। आपको शीर्ष पर पहुंचने के लिए बेहतर खेलने की जरूरत होती है। हम 4 तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतर रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने का फैसला हमारे लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। पिछले कई सालों से आश्विन हमारे लिए एक मैच विनर खिलाड़ी की भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन आपको हालात के मुताबिक फैसला लेना पड़ता है, जो टीम के लिए बेहतर साबित हो।"

अजिंक्य रहाणे की प्लेइंग 11 में वापसी पर भारतीय कप्तान ने कहा कि, "रहाणे काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और 80 से ज्यादा टेस्ट मैच खेल चुके हैं, उन्होंने टेस्ट में काफी बेहतर प्रदर्शन किया है।"

वहीं कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने इस मुकाबले में टॉस के बाद कहा कि, "हम भी इस मुकाबले में पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। मुझे नहीं लगता इससे कोई ज्यादा फर्क पड़ने वाला है। खेल के चौथे और पांचवें दिन जरूर थोड़ी स्पिन देखने के लिए मिल सकती है। इस विकेट पर थोड़ी घास है और स्कॉट बोलेंड हमारे लिए उपयोगी गेंदबाज साबित हो सकते हैं।"

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI -

भारत -

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर, बल्लेबाज), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया -

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर, बल्लेबाज), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलेंड।

calender
07 June 2023, 02:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो