WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची भारतीय टीम, जानिए बाकी टीमों का हाल
World Test Championship Points Table: भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है.
World Test Championship Points Table: डोमिनिका टेस्ट में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को आसानी से मात दे दी. तीसरे दिन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को पारी और 141 रनों से करारी शिकस्त दी. इस तरह भारतीय टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.
वहीं भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है. इसके अलावा बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली इंग्लैंड की टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज है.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका -
हालांकि, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (साल 2023-2025) में भारतीय टीम महज एक मुकाबला ही खेली है. भारतीय टीम 100 परसेंटेज प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पहुंच गई है. वहीं, अंकों की बात करें तो भारत के 12 अंक हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 61.11 परसेंटेज प्वॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.
हालांकि, अंकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम से आगे है. ऑस्ट्रेलिया के 22 अंक हैं. बेन स्टोक्स की इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.
बेन स्टोक्स की टीम इंग्लैंड नंबर 3 पर -
वहीं ऑस्ट्रेलिया टीम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023-2025) में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 2 मुकाबलों में जीत मिली है, तो वहीं 1 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. अब तक इंग्लैंड टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं 1 मुकाबले में जीत मिली है. इंग्लैंड के 27.78 परसेंटेज प्वॉइंट्स है, वहीं 10 अंक हैं.
हालांकि, इन तीन टीमों के अलावा अब तक न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2023-2025) में अब तक मुकाबले नहीं खेले हैं. जबकि वेस्टइंडीज की टीम 1 मुकाबला खेल चुकी है, जिसमें उसे भारतीय टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा.