John Cena: WWE चैंपियन जॉन सीना ने की अपने विरोधी Brock Lesnar की तारीफ, वजह जानकर लोग हुए हैरान

ब्रॉक लैसनर की तारीफ करते हुए जॉनी सीना ने कहा कि मुझे ब्रॉक लैसर एक परफॉर्मर काफी पसंद हैं, भले ही लैसनर इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स की सूची में शामिल रहते हैं.

Sachin
Edited By: Sachin

Brock Lesnar: WWE के दिग्गज फाइटर ब्रॉक लैसनर को रेसलिंग बिजनेस का सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है, लैसनर डब्लूडब्लूई में रहते हुए कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मुकाबला किया है और उनको हराया भी है. इसी के साथ जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के बीच की मिस्ट्री सबको पता है. दोनों रिंग में एक-दूसरे को दुश्मन की तरह देखते हैं. लेकिन अब सीना ने लैसनर की जमकर तारीफ की है. इसको लेकर  WWE की फैंस भौंचक्के रह गए हैं. 

लैसनर बतौर खिलाड़ी को काफी पसंद करता हूं: जॉन सीना

WWE के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए जॉन सीना ने कहा कि ब्रॉक लैसनर को बतौर खिलाड़ी के रूप में काफी पसंद करते हैं. साथ ही लैसनर का स्वभाव भी काफी अच्छा लगता है. सीना की अपने पूर्व दुश्मन के प्रति तारीफ अब लोग पचा नहीं पा रहे हैं, वह हैरानी की निगाहों से जॉन सीना को देख रहे हैं. 

ब्रॉक लैसनर एकदम सीधी बातें करते हैं

ब्रॉक लैसनर की तारीफ करते हुए जॉनी सीना ने कहा कि मुझे ब्रॉक लैसर एक परफॉर्मर काफी पसंद हैं, भले ही लैसनर इतिहास के सबसे बड़े स्टार्स की सूची में शामिल रहते हैं. लेकिन वह थोड़ा अंडररेटेड रहते हैं. सीना आगे कहते हैं कि बतौर एक इंसान के रूप में मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं और वो दिल से सबकुछ करते हैं, साथ वह घुमाने फिराने से बेहतर बिल्कुल सीधी बातें करते हैं. सीना ने कहा कि उनको इस बात का हमेशा पता रहता है कि वह कहां पर खड़े हैं, ब्रॉक कभी फालतू बातें नहीं करते हैं. इतने साल के करियर में उनके और मेरे बीच में व्यवहार अच्छा रहा है, हम कई बार रिंग में भिड़े हैं. लेकिन व्यक्तिगत संबंध हमारे अच्छे ही रहे हैं. हम दोनों के सफलता के रास्ते भले ही अलग हों, लेकिन हम एक-दूसरे को आगे बढ़ते हुए देखना पसंद करते हैं. 

कोडी रोड्स ने लैसनर को दी थी मात 

ब्रॉत लैसनर ने समन स्लैम 2023 में कोडी रोड्स का सामना किया था, दोनों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखा गया था. हालांकि फाइट के काफी देर बाद रोड्स ने मोमेंटम हासिल करते हुए लैसनर को हरा दिया था. लैसनर इस हार के बाद रोड्स का सभी के सामने सम्मान करते हुए दिखाई दिए थे. इस खेल के बाद से ही लैसनर आराम पर गए हुए हैं. वहीं, जॉन सीना ने पेबैक से पहले स्मैकडाउन के एपिसोड में वापसी की थी.  

calender
03 November 2023, 08:29 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो