'देखो कितना लाल हो गया...' गिल और यशस्वी की ऑफ-फील्ड केमिस्ट्री ने जीता दिल, Video वायरल
IPL 2025 से पहले शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें यशस्वी, गिल को मस्ती में "लाल-लाल" कहकर चिढ़ाते हैं और दोनों की दोस्ती की झलक मिलती है. वहीं, एक और वीडियो में राहुल द्रविड़, जो फिलहाल चोटिल हैं, शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई देते नजर आते हैं.

IPL 2025 की रेस जैसे-जैसे तेज हो रही है, वैसे-वैसे मैदान के बाहर भी खिलाड़ी अपने अंदाज़ से फैंस का दिल जीत रहे हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल के बीच हुई मज़ेदार नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ से गिल की मुलाकात भी सुर्खियां बटोर रही है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के मैच से पहले ये दिलचस्प पल कैमरे में कैद हो गया. जहां एक तरफ यशस्वी, गिल को "लाल-लाल" कहकर छेड़ते दिखे, वहीं दूसरी ओर द्रविड़ ने शुभमन को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की बधाई देकर माहौल को खास बना दिया.
यशस्वी ने कहा- लाल-लाल हो गया है एकदम
राजस्थान रॉयल्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल से मजाक करते हुए कहते हैं, "लाल-लाल हो गया है एकदम", फिर टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौर की तरफ इशारा करते हुए बोलते हैं, "देखो सर, गोरा नहीं हो रहा, लाल हो रहा है. इसके लिए गर्मी नहीं है. इस पर राठौर भी मुस्कुराते हुए कहते हैं, "धूप में खेलकर ही तो लाल हुआ है." ये वीडियो दोनों खिलाड़ियों की शानदार दोस्ती और मैदान के बाहर की बॉन्डिंग को दर्शाता है, जिसने फैंस को खूब एंटरटेन किया.
राहुल द्रविड़ ने दी शुभमन गिल को बधाई
एक और वीडियो में शुभमन गिल, टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ से मिलने जाते हैं, जो इस वक्त चोटिल हैं और पैर में प्लास्टर लगा हुआ है. गिल जैसे ही उन्हें देखते हैं, द्रविड़ गर्मजोशी से हाथ मिलाते हैं और कहते हैं. बता दें कि शुभमन गिल 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे, जो कि उनकी करियर की बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जा रही है.
IPL में दोनों की ओपनिंग पर टिकी उम्मीदें
IPL 2025 में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल राजस्थान रॉयल्स के प्रमुख बल्लेबाज़. दोनों खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए ओपनिंग करते हैं और टीम को तेज़ और ठोस शुरुआत देने की जिम्मेदारी इनके कंधों पर है. ऑन-फील्ड कंपटीशन चाहे जितना टफ हो, ऑफ-फील्ड इनकी केमिस्ट्री फैन्स को लगातार पसंद आ रही है.
सोशल मीडिया पर मचा तहलका
राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. फैंस यशस्वी की मस्ती, गिल की मुस्कान और द्रविड़ के भावुक लम्हे पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.


