ये दुनिया जानती है...धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच पति युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट
भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जो पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों के बीच वायरल हो रहा है.
भारतीय क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल के पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक की खबरों ने तूल पकड़ ली है. ऐसा तब हुआ जब क्रिकेटर ने पत्नी के साथ सभी तस्वीरों को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया, जबकि कपल ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया. इसके चलते इंटरनेट पर एक बार फिर कपल की चर्चा शुरू हो गई. लेकिन क्रिकेटर ने एक क्रिप्टिक पोस्ट से एक बार फिर फैंस का ध्यान खींचा है, जिसमें क्रिकेटर ने दर्द, कैरेक्टर और जर्नी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि लोगों को अपने पेरेंट्स को गर्व महसूस कराना चाहिए क्योंकि इसी के लिए उन्होंने सारी मेहनत की है.
'अपने पिता और अपनी मां को गर्व करने के लिए...'
युजवेंद्र ने पोस्ट में लिखा है- 'कड़ी मेहनत लोगों के कैरेक्टर को हाइलाइट करती है. आप अपनी जर्नी जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है. दुनिया जानती है. आप तनकर खड़े हैं. आपने अपने पिता और अपनी मां को गर्व करने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है. हमेशा एक प्राउड बेटे की तरह सीना तानकर खड़े रहे.' पोस्ट के साथ क्रिकेटर ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी भी लगाया है.
इस इमोशनल मैसेज और हाल ही में सोशल मीडिया पर की गई एक्टिविटी ने फैंस को क्रिकेटर की निजी जिंदगी के बारे में अटकलें लगाने पर मजबूर कर दिया है. रिपोर्ट्स का कहना है कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा शादी के करीब पांच साल बाद अलग होने की ओर बढ़ रहे हैं.
पहले भी सामने आ चुकी हैं तलाक की खबरें
बता दें कि साल 2023 में भी धनश्री और युजवेंद्र के तलाक की अफवाहें सामने आई थीं. कोरियोग्राफर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'चहल' सरनेम हटा दिया था जिसके बाद उनके डिवोर्स रूमर्स सामने आए थे. हालांकि युजवेंद्र चहल ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया था और फैंस से ऐसी अफवाहें ना फैलाने की अपील की थी.
धनश्री और युजवेंद्र की लव स्टोरी
धनश्री ने 'झलक दिखला जा 11' के एक एपिसोड में अपने और युजवेंद्र की लव स्टोरी सुनाई थी. उन्होंने कहा था- 'लॉकडाउन के दौरान, कोई मैच नहीं हो रहा था और सभी क्रिकेटर घर पर बैठे थे और बोर हो रहे थे. उस दौरान युजी ने एक दिन फैसला किया कि वो डांस सीखना चाहते हैं. उसने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे और मैं डांस सिखाती थी. उसने मुझसे मेरा स्टूडेंट बनने के लिए कॉन्टैक्ट किया, मैं उसे सिखाने के लिए राजी हो गई.'