Yuvraj Singh: युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी को पूरे हुए 7 साल, कपल ने खास अंदाज में दी एक दूसरे को बधाई

Yuvraj Singh: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह आज अपनी शादी की 7वीं सालगिरह मना रहे हैं. आज युवराज सिंह की शादी को 7 साल पूरे हुए हैं. इस मौके पर युवी ने अपनी पत्नी हेज़ल कीच को खास अंदाज में बधाई दी है.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Yuvraj Singh and Hazel Keech Anniversary: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह आज अपनी शादी की 7वीं सालगिरह मना रहे हैं. आज युवराज सिंह की शादी को 7 साल पूरे हुए हैं. इस मौके पर युवी ने अपनी पत्नी हेज़ल कीच को खास अंदाज में बधाई दी है. युवी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन दोनों की तस्वीरों के साथ एक खास मैसेज लिखा हुआ है.

युवी ने अपनी शादी की 7वीं सालगिरह पर अपनी पत्नी को बधाई देते हुए लिखा है कि, "यह मैसेज उसके लिए है, जिसके साथ मैंने एक शानदार साझेदारी बनाई है. जब आप आनंद ले रहे होते हो, तब समय कब बीत जाता है, इसका पता ही नहीं चलता. अभी आपके ओरियन और ऑरा के साथ कई वर्षों का प्यार, हंसी और रोमांच आना बाकी है. आपको 7वीं सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं."

युवराज ने अपनी पत्नी को दी बधाई -

गौरतलब हो कि युवराज सिंह ने हेज़ल के साथ साल 2015 में सगाई की थी, इसके बाद 30 नवंबर 2016 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. युवी और हेज़ल के दो बच्चे हैं, जिनका नाम ओरियन और ऑरा है. इन दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी लव स्टोरी से जरा भी कम नहीं है. युवराज सिंह टीवी के अलग-अलग प्रोग्राम पर कई बार अपनी लव स्टोरी के बारे में बता भी चुके हैं.

वहीं अगर युवराज सिंह के करियर के बारे में बात करें तो उन्होंने करीब डेढ़ दशक से भी ज्यादा समय तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं. युवराज सिंह ने अपने करियर करियर के दौरान वनडे, टेस्ट और टी20 तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हुए रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में कई विकेट भी अपने नाम किए हैं.

युवराज सिंह के क्रिकेट करियर की अगर सबसे बड़ी उपलब्धियों के बारे में बात करें तो टी20 विश्व कप 2007 में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था.

युवराज सिंह के करियर की कुछ सबसे बड़ी उपलब्धियां -

बता दें कि युवराज सिंह ने टी20 विश्व कप के ही सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 गेंदों का सामना करते हुए 70 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. इसके अलावा भी युवराज सिंह के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि वनडे विश्व कप 2011 है, जिसमें भारत दूसरी बार विश्व विजेता बना था और उसमें सबसे बड़ा योगदान युवराज सिंह का था.

जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था. वनडे विश्व कप 2011 में युवराज सिंह ने रन बनाने के साथ-साथ विकेट भी चटकाए थे. बाद में पता चला था कि विश्व कप 2011 के दौरान युवराज सिंह कैंसर से पीड़ित थे.

calender
30 November 2023, 05:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो