Yuvraj Singh की मां को मिली धमकी, फोन कर मांगे 40 लाख रुपए, आरोपी महिला 5 लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला युवराज सिंह के भाई की देखभाल करती थी. युवराज सिंह की मां शबनम सिंह की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, परिवार ने साल 2022 में युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह की देखभाल के लिए हेमा कौशिक नाम की एक महिला को काम पर रखा था.

Dheeraj Dwivedi
Dheeraj Dwivedi

Blackmailed Yuvraj Singh's mother: भारतीय क्रिकेट टीम को 2007 टी20 विश्व कप और 2011 एकदिवसीय विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के परिवार को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उनकी मां से पैसे ऐंठने का प्रयास करने के आरोप में मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार किया गया. यह जानकारी पुलिस ने दी है. 

पुलिस के अनुसार आरोपी महिला युवराज सिंह के भाई की देखभाल करती थी. युवराज सिंह की मां शबनम सिंह की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, परिवार ने साल 2022 में युवराज सिंह के भाई जोरावर सिंह की देखभाल के लिए हेमा कौशिक नाम की एक महिला को काम पर रखा था. पिछले कई सालों से जोरावर सिंह डिप्रेशन का शिकार थे.

हालांकि, पुलिस शिकायत में कहा गया है कि महिला को 'पेशेवर नहीं होने' के कारण 20 दिनों के बाद ही काम से निकाल दिया गया. हेमा कौशिक ने मई में उन्हें झूठे मामले में फंसाने और परिवार को बदनाम करने की धमकी देकर व्हाट्सएप कॉल करना और संदेश भेजना शुरू कर दिया और उनसे 40 लाख रुपए की मांग की. 

बता दें कि गुरुग्राम पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी महिला को युवराज सिंह की मां से पांच लाख रुपए लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. गुरुग्राम के पुलिस उपायुक्त नीतीश अग्रवाल ने कहा, हम आरोपी महिला से पूछताछ कर रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को हेमा कौशिक ने व्हाट्सएप मैसेज कर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह को धमकी दी. आरोपी महिला ने कहा कि वह पूरे परिवार के खिलाफ 23 जुलाई को केस दर्ज करा देगी. इसके एवज में आरोपी महिला ने युवराज की मां से 40 लाख रुपए की मांग की.

शबनम सिंह ने कहा कि रकम काफी बड़ी है, इसलिए उन्हें इंतजाम करने में समय लगेगा. इस तरह सोमवार तक पांच लाख रुपए देने की बात तय हुई. वहीं मंगलवार को जब आरोपी महिला पांच लाख रुपए लेने पहुंची तो पुलिस ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि बाद में आरोपी महिला को जमानत पर छोड़ दिया गया, लेकिन उसके खिलाफ अवैध वसूली की धाराओं में FIR दर्ज की गई है.

calender
26 July 2023, 07:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो