तलाक की खबरों के बीच वायरल हुआ युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का वीडियो कॉल

युजवेंद्र चहल का अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से तलाक हो सकता है, इस तरह की खबरें काफी समय से वायरल हैं. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. इस बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि तलाक की खबरों के बीच युजी और धनश्री के बीच वीडियो कॉल पर बातचीत हुई है. जानिए क्या है इसकी सच्चाई?

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

हाल ही में खबरें आ रही हैं कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और दोनों के बीच तलाक तक हो सकता है. ये अटकलें तब तेज़ हुईं जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया और युजवेंद्र चहल ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से धनश्री वर्मा की सभी तस्वीरें भी हटा दी. इन खबरों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि तलाक की अफवाहों के बाद दोनों के बीच वीडियो कॉल पर बात हुई है.

क्या है उस वीडियो कॉल का सच? 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अलग-अलग फ्रेम में नजर आ रहे हैं. वीडियो में धनश्री कह रही हैं कि वह अपना ध्यान रखेंगी और फिर से कोशिश करेंगी. हालांकि, युजवेंद्र चहल कुछ नहीं बोलते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देख कर लगता है कि यह पूरी तरह से एडिटेड है, यानी इसमें धनश्री वर्मा की पुरानी क्लिप का इस्तेमाल किया गया है.

तलाक की बातों का क्या है सच?

युजवेंद्र चहल का वीडियो किसी और के साथ वीडियो कॉल का हो सकता है. फिलहाल, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच कोई नई बातचीत की खबर सामने नहीं आई है, इसलिए यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी नजर आता है.

क्या युजवेंद्र और धनश्री का तलाक होगा?

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 2020 में हुई थी. धनश्री पहले युजवेंद्र चहल की डांस टीचर थीं और यहीं से दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ था. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे, एक साथ घूमते थे और पार्टियां इंजॉय करते थे. कई बार दोनों ने मिलकर कैंपिंग भी की. लेकिन अब अचानक ऐसा क्या हुआ कि उनका रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

calender
07 January 2025, 03:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो