Yuzvendra Chahal Birthday: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल 23 जुलाई 2023 को 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. युजवेंद्र चहल बीते कुछ समय में भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन स्पिनर साबित हुए हैं. शानदार गेंदबाजी के अलावा चहल फील्ड पर अक्सर मस्ती मजाक करते हुए नजर आते हैं. चहल ने भारत के लिए जून 2016 में डेब्यू किया था. चहल भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.
युजवेंद्र चहल का जन्म 23 जुलाई 1990 में हरियाणा के जिंद में हुआ था. चहल ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत नवंबर 2009 में की थी. इसके बाद काफी लंबे इंतजार के बाद चहल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला. भारत के लिए युजवेंद्र चहल टी20 अंतरराष्ट्रीय में बेहद ही शानदार रहे हैं. चहल भारत के लिए पुरुषों में टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा चहल इंडियन प्रीमियर लीग में भी बेहद शानदार गेंदबाज रहे हैं. चहल टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. मौजूदा समय में चहल इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. अब तक खेले गए 145 IPL मुकाबलों में चहल 21.69 की औसत के साथ 187 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. इस दौरान चहल की इकॉनमी 7.67 की रही है.
साल 2016 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले युजवेंद्र चहल अब तक 72 वनडे और 75 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं. भारत के लिए अब तक चहल ने टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. एकदिवसीय मुकाबलों में चहल ने 27.13 की औसत से 121 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चहल ने 24.68 की औसत से 91 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान चहल की इकॉनमी 8.13 की रही है. चहल मौजूदा समय में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. इस सूची में 90 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
1- युजवेंद्र चहल - 91 विकेट
2- भुवनेश्वर कुमार - 90 विकेट
3- रविचंद्रन अश्विन - 72 विकेट
4- जसप्रीत बुमराह - 70 विकेट
5- हार्दिक पांड्या - 69 विकेट
First Updated : Sunday, 23 July 2023