IPL 2025 के बीच जहीर खान बने पिता, बेटे के नाम ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

IPL 2025 के बढ़ते रोमांच के बीच भारतीय क्रिकेट के दिग्गज जहीर खान के घर खुशखबरी आई है. जहीर और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने एक बेटे का स्वागत किया है, जिसका नाम फतेहसिंह खान रखा गया है. सागरिका ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को साझा किया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

IPL 2025 का रोमांच अपने चरम पर है, लेकिन इसी बीच एक और बड़ी खबर ने क्रिकेट फैन्स का ध्यान खींचा है. भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा कोच जहीर खान के घर नन्हा मेहमान आया है. जी हां, जहीर और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे खान माता-पिता बन गए हैं. दोनों के घर बेटे का जन्म हुआ है, जिसकी जानकारी खुद सागरिका ने सोशल मीडिया के जरिए दी.

खुशखबरी सिर्फ इतनी नहीं है कि जहीर खान पिता बने हैं, बल्कि उन्होंने अपने बेटे का जो नाम रखा है, वो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. फैंस न सिर्फ उन्हें बधाइयां दे रहे हैं, बल्कि इस अनोखे नाम की भी तारीफ कर रहे हैं.

जहीर खान बने पिता

पूर्व क्रिकेटर जहीर खान के पिता बनने की खबर 16 अप्रैल की सुबह सामने आई, जब उनकी पत्नी और एक्ट्रेस सागरिका घाटगे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा,  "हमारे बेटे फतेहसिंह खान के आगमन की खुशी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं. हमारा दिल खुशी से भर गया है."  इस पोस्ट के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई.

IPL 2025 में कोचिंग में व्यस्त हैं जहीर  

पिता बनने की खुशी के साथ ही जहीर खान IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के बॉलिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उनकी कोचिंग में टीम ने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत दर्ज की है और 3 में हार मिली है. फिलहाल लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है.

परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं जहीर  

लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में होना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले से पहले जहीर खान कुछ पल अपनी पत्नी सागरिका और नवजात बेटे फतेहसिंह के साथ बिता सकते हैं.  

फैंस दे रहे ढेरों बधाइयां 

जहीर और सागरिका की जोड़ी पहले से ही क्रिकेट और फिल्मी दुनिया की चर्चित जोड़ियों में शामिल है. अब उनके जीवन में बेटे की एंट्री ने इस जोड़ी की खुशी को दोगुना कर दिया है. फैंस और क्रिकेट जगत से उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं.

calender
16 April 2025, 11:35 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag