NZ vs PAK: तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 45 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 45 रनों से मात दे दी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डुनेडिन यूनिवर्सिटी ओवल स्टेडियम में खेला गया.
New Zealand vs Pakistan 3rd T20I Match: न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 45 रनों से मात दे दी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डुनेडिन यूनिवर्सिटी ओवल स्टेडियम में खेला गया. पाकिस्तानी टीम की 5 मैचों की टी20 सीरीज में यह लगातार तीसरी हार है. इस हार के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज भी गंवा दी है.
न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक लगाया. उन्होंने 62 गेंदों में 137 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 2 विकेट अपने नाम किए. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
वहीं इस मुकाबले में टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 224 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस दौरान फिन एलन ने आक्रामक खेल दिखाया. फिन एलन ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 16 छक्कों की मदद से 137 रन की पारी खेली.
New Zealand's bowlers back Finn Allen's work with the bat to take an unassailable 3-0 #NZvPAK T20I series lead 🙌
— ICC (@ICC) January 17, 2024
Scorecard: https://t.co/XUheCbAUFu pic.twitter.com/v4SxuDAHcb
फिन एलन के अलावा सेईफर्ट ने 23 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन का योगदान दिया. इस दौरान पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 4 ओवर में 6 लुटाते हुए 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा शाहीन अफरीदी, ज़मान खान, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम को 1-1 कामयाबी मिली.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर महज 179 रन ही बना पाई. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने अर्धशतक जड़ा. बाबर ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन की पारी खेली. वहीं मोहम्मद रिजवान ने 20 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 24 रन का योगदान दिया. फखर जमान ने 10 गेंदों पर २ चौके और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए. मोहम्मद नवाज ने 15 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 28 रन की पारी खेली.
बता दें कि पाकिस्तान की 5 मैचों की टी20 सीरीज में यह लगातार तीसरी हार है. सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 46 रनों से मात दी थी. वहीं दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 21 रनों से जीत दर्ज की थी.
जबकि तीसरे मुकाबले में 45 रनों से जीत दर्ज कर ली है. अब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार 19 जनवरी खेला जाएगा. वहीं पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार 21 जनवरी को खेला जाना है.