ZIM vs NEP: जीत के बाद ज़िम्बाब्वे फैंस ने कर दिया कुछ ऐसा काम, जिसे पूरी दुनिया कर रही सलाम, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

ZIM vs NEP: ज़िम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेले गए इस मुकाबले में ज़िम्बाब्वे की टीम ने नेपाल को 8 विकेट से करारी मात दी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। वहीं मुकाबले के बाद ज़िम्बाब्वे के फैंस ने मैदान की सफाई करके सभी का दिल जीत लिया।

calender

WC Qualifiers 2023 ZIM vs NEP: विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। विश्व कप में आखिरी दो यानी 9वें और 10वें नंबर की टीम में शामिल होने के लिए 10 टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबले ज़िम्बाब्वे की मेज़बानी में खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान ज़िम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेला गया, इस मुकाबले के खत्म होने के बाद ज़िम्बाब्वे के फैंस ने मैदान की सफाई कर हर किसी का दिल जीत लिया।

ज़िम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेले गए इस मुकाबले में ज़िम्बाब्वे की टीम ने नेपाल को 8 विकेट से करारी मात दी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया। वहीं मुकाबले के बाद ज़िम्बाब्वे के फैंस ने मैदान की सफाई करके सभी का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है।

वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया कि, "ज़िम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले के बाद ज़िम्बाब्वे के फैंस ने मैदान की सफाई की। वहां से सारा कूड़ा-कचरा साफ किया।" वीडियो में देखा जा सकता है कि फैंस हाथ में कूड़े का बैग पकड़े हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वो सारा कूड़ा इक्ठ्ठा कर रहे हैं। इस वीडियो को देख लोगों ने ज़िम्बाब्वे के फैंस की खूब तारीफ की।

ज़िम्बाब्वे ने दर्ज की जीत -

गौरतलब है कि ICC विश्व कप क्वालिफायर 2023 का पहला मुकाबला ज़िम्बाब्वे और नेपाल के बीच खेला गया था, जिसमें ज़िम्बाब्वे ने 8 विकेट से जीत हासिल की। ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय किया, पहले बल्लेबाजी करने आई नेपाल की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 290 रन का लक्ष्य खड़ा किया।

जिसके जवाब लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे की टीम ने 44.1 ओवर में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। टीम की ओर कप्तान क्रेग एर्विन ने 15 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 121 रनों की पारी खेली, तो वहीं सीन विलियम्स ने 13 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 102 रन की पारी खेली। First Updated : Monday, 19 June 2023