जिम्बाब्वे ने टी20 में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, Sikandar Raza ने मचाया तहलका
Gambia vs Zimbabwe T20I: जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ 20 ओवर में 344 रन बनाकर एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने इस मुकाबले में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 43 गेंदों में नाबाद 133* रन बनाकर टीम को इस ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाया.
Gambia vs Zimbabwe T20I: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में नया विश्व रिकॉर्ड बन गया है, और यह उपलब्धि जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम ने हासिल की है. आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप उप-क्षेत्रीय अफ्रीका क्वालीफायर ग्रुप बी में जिम्बाब्वे ने गाम्बिया के खिलाफ खेलते हुए 344/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड नेपाल के नाम था, जिसने 2023 में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे.
सिकंदर रजा का तूफानी शतक
जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने गाम्बिया के खिलाफ मैदान पर आते ही अपने इरादे साफ कर दिए. उन्होंने महज 33 गेंदों में शतक जड़कर टी20 इंटरनेशनल में टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम था, जिन्होंने 35 गेंदों में शतक जड़ा था. रजा ने अपनी आक्रामक पारी में 12 छक्के और 9 चौके लगाए और विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की.
जिम्बाब्वे का पारी की शुरुआत में आक्रामक अंदाज
जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और टीम की शुरुआत बेहद आक्रामक रही. ओपनर ब्रायन बेनेट और टी मारुमानी ने सिर्फ 5.4 ओवर में 98 रनों की साझेदारी की. मारुमानी ने मात्र 19 गेंदों में 62 रन बनाए, जबकि बेनेट ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए. उनके आउट होने के बाद सिकंदर रजा ने क्रीज पर आकर टीम की पारी को और तेजी से आगे बढ़ाया.
क्लाइव मदांडे और रजा की बड़ी साझेदारी
सिकंदर रजा और क्लाइव मदांडे के बीच 40 गेंदों में 141 रनों की साझेदारी हुई, जिसने जिम्बाब्वे के स्कोर को विश्व रिकॉर्ड तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. मदांडे ने भी तेजतर्रार पारी खेली और रजा का बखूबी साथ दिया.
गाम्बिया की गेंदबाजी पर दबाव
गाम्बिया के गेंदबाज जिम्बाब्वे के आक्रामक बल्लेबाजों के सामने पूरी तरह पस्त दिखे. 20 ओवरों में 344 रन बनाने के बाद जिम्बाब्वे ने गेंद से भी दबाव बनाए रखा और गाम्बिया को भारी हार का सामना करना पड़ा.
T20I में सबसे ज्यादा रन
ज़िम्बाब्वे - 344/4 बनाम गाम्बिया, 2024
नेपाल - 314/3 बनाम मंगोलिया, 2023
भारत - 297/6 बनाम बांग्लादेश, 2024
ज़िम्बाब्वे - 286/5 बनाम सेशेल्स, 2024
अफगानिस्तान - 278/3 बनाम आयरलैंड, 2019