Zim vs Pak: जिंबावे ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, पाकिस्तान ने दिए शुरूआती झटके

तीन मैचों की वन डे सीरीज में जिंबावे और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला बुलावायो में खेला जा रहा है. टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबावे की क्रिकेट टीम 15 ओवर तक 4 विकेट गंवाकर 69 रन बना चुकी है

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

हाइलाइट

  • तीन मैचों की वन डे सीरीज में जिंबावे और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला बुलावायो में खेला जा रहा है। जिंबावे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

स्पोर्ट्स न्यूज. तीन मैचों की वन डे सीरीज में जिंबावे और पाकिस्तान के बीच दूसरा मुकाबला बुलावायो में खेला जा रहा है. टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिंबावे की क्रिकेट टीम 15 ओवर तक 4 विकेट गंवाकर 69 रन बना चुकी है. फिलहाल क्रीज पर सेन विलियम्स 5 और कप्तान सिकंदर रजा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से गेंदबाजी करते हुए अबरार अहमद ने एक विकेट अपने नाम किया है. आपको बता दें कि जिंबावे पाकिस्तान को वर्षा बाधित मैच में पहले मैच में DLS नियम से 80 रनों से हरा दिया था. 

ओपनिंग जोड़ी सस्ते में हुई आउट
पाकिस्तान ने जिंबावे को पहला झटका दूसरे ओवर में दिया. जिंबावे के सलामी बल्लेबाज ताडीवानाशे मरुमानी 4 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके कुछ देर बाद ही जॉयलॉर्ड गम्बी भी अबरार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उन्होंने अपने स्कोर बोर्ड में सिर्फ 5 रन ही जोड़ सके. इसके अलावा डायोन मायर्स ने 33 और कप्तान क्रैग इरविन ने 18 रन बनाए.

पहले मुकाबले में पिछड़ी पाकिस्तान
पाकिस्तान की ओर से आगा सलमान ने 5 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए हैं, जबकि अबरार अहमद ने भी 5 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट चटकाया है। बताते चलें कि पाकिस्तान के साथ हुए पहले मुकाबले में जिंबावे टीम 40.2 ओवर में 205 रन बनाए थे. पाकिस्तान की शुरूआत भी खराब रही. पाकिस्तान टीम ने 21 ओवर में 60 रन बनाते हुए 6 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसी दौरान बारिश आ गई और फिर फैसला डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर किया गया था.   

Topics

calender
26 November 2024, 01:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो