'अफेयर, धोखाधड़ी और ब्लैकमेल', महिला ने पति के व्हाट्सएप अकाउंट को किया हैक, चैट देखकर रह गई हैरान
महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला ने अपने पति का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया. इसके बाद महिला की आंखें खुली की खुली रह गईं. महिला को पति के व्हाट्सएप अकाउंट में कई महिलाओं के साथ संबंधों के बारे में पता चला. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने एक 19 साल की युवती को भी डेट किया और उसके साथ शादी का झांसा देकर संबंध बनाए.

महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला ने अपने पति का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया, जिसमें उसे पता चला कि वह कई महिलाओं का यौन शोषण कर चुका है. महिला को व्हाट्सएप पर पति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में एक महिला की चैट, फोटो और वीडियो मिले. महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इस जोड़े की शादी 2021 में हुई थी और उनकी एक तीन साल की बेटी है.
कई महिलाओं के साथ बनाए संबंध
रिपोर्ट के अनुसार, अब्दुल शरीक कुरैशी नाम के व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी वैवाहिक स्थिति और बच्चे की जानकारी छिपाते हुए कई महिलाओं को डेट किया. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने महिलाओं को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया. इसके बाद उसने कथित तौर पर उनकी सहमति के बिना उनका वीडियो बनाया और बाद में उन्हें ब्लैकमेल किया.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
महिला ने शुरुआत में पचपावली थाने में उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उसने उस पर लगातार पोर्न जैसी हरकतें करने का आरोप लगाया था और उसे जेल में डालना चाहती थी. हालांकि, पुलिस ने अब्दुल शरीक के खिलाफ क्रूरता का मामला दर्ज किया, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के कारण उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका.
कैसे हुए खुलासा?
रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपने पति के खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटाने के लिए और उसे सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए उसके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक करने का फैसला किया. महिला ने उसकी चैट, वीडियो और तस्वीरों तक पहुंचने में कामयाब रही. उसे पता चला कि न केवल उसके कई अफेयर थे बल्कि वह उनके वीडियो का इस्तेमाल करके महिलाओं को ब्लैकमेल भी कर रहा था. आरोपी टेका नाका पर पान का ठेला चलाता है.
रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने एक 19 साल की लड़की को भी साहिल शर्मा के नाम से फंसाया था. वह 2024 में एक महाप्रसाद कार्यक्रम में लड़की से मिला था. रिपोर्ट के अनुसार, उसने लड़की से कहा कि वह भंडारा का रहने वाला है और कुंवारा है. उसने उसे पचपावली और कैम्पटी के कई होटलों में बुलाया, जहां उसने कथित तौर पर शादी का झूठा वादा करके संबंध बनाए.