'सभी फैसले 2 मिनट में नूडल्स की...', कांग्रेस और JMM के बीच हुए सीट बंटवारे पर RJD ने जाहिर की नाराजगी
Jharkhand Election: कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारा तय कर लिया है. हालांकि, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने इंडिया गठबंधन सहयोगियों, कांग्रेस और झामुमो, के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था पर नाराजगी जताई है.
Jharkhand Election: झारखंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस दौरान कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आगामी चुनाव के लिए सीट बंटवारा तय कर लिया है. हालांकि, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने इंडिया गठबंधन सहयोगियों, कांग्रेस और झामुमो, के साथ सीट बंटवारे की व्यवस्था पर नाराजगी जताई है. सभी राजनीतिक दल अब सक्रिय रूप से चुनावी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा की कि उनकी पार्टी JMM और कांग्रेस राज्य की 81 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राजद सांसद मनोज झा ने एएनआई को बताया कि उनका नेतृत्व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के अनुरोध पर एक खास वजह से एकत्रित हुआ है. उन्होंने कहा, 'हमारी आज सुबह हुई बैठक में यह तय हुआ कि वोटों और जनाधार की ताकत राजद के पक्ष में है.' उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछली बार पार्टी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था, क्योंकि लालू प्रसाद यादव का लक्ष्य भाजपा को बाहर करना था। आज भी वही लक्ष्य है, और पार्टी 5 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही थी.
क्या बोले सांसद मनोज झा?
झा ने बताया कि विभिन्न जिलों में हमारी उपस्थिति बहुत मजबूत है, हम अपने गठबंधन सहयोगियों से तदनुसार निर्णय लेने का आग्रह करेंगे. हमारे प्रभारी यहां हैं, हमारे प्रदेश अध्यक्ष यहां हैं और कल से हमारे विपक्ष के नेता तेजस्वी जी खुद यहां हैं. सभी के होने के बावजूद, अगर आपने हमें गठबंधन की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया, तो यह दर्दनाक है.
आज हमारी बैठक में, हमने विभिन्न जिलों में 15 से 18 ऐसी सीटों की पहचान की है, जहां हम शायद अकेले भी भाजपा को हराने में सक्षम हैं. झा ने कहा, 'हमारे लिए सभी विकल्प खुले हैं. सभी निर्णय '2 मिनट' नूडल्स की तरह तुरंत नहीं लिए जा सकते.
RJD की नाराजगी पर क्या बोले पवन खेड़ा?
इस बीच राज्य में हुए कांग्रेस और जेएमएम के बीच सीट बंटवारे को लेकर राजद की नाराजगी के बारे में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, 'किसी की ओर से कोई नाराजगी या अप्रसन्नता नहीं है.'
झारखंड विधानसभा चुनाव कार्यक्रम
चुनाव आयोग के अनुसार, 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे. मतगणना 23 नवंबर को होगी. एनडीए ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले की घोषणा की है. भाजपा 68 सीटों पर, आजसू 10 सीटों पर, जबकि जेडी(यू) दो सीटों पर और लोजपा (रामविलास) एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.