'बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए बिछाया लाल कालीन', अमित शाह ने झारखंड सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
Jharkhand Assembly Elections: शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर हमला बोला. इस दौरान शाह ने आरोप लगाया कि यह सरकार 'बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए लाल कालीन' बिछा रही है.
Jharkhand Assembly Elections: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच आज यानी शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार पर हमला बोला. इस दौरान शाह ने आरोप लगाया कि यह सरकार 'बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए लाल कालीन' बिछा रही है. शाह ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई, तो पार्टी 'घुसपैठियों' को राज्य से बाहर निकालने का काम करेगी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पोटका में एक रैली के दौरान अमित शाह ने कहा, 'जेएमएम के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए लाल कालीन बिछा दिया है, जो अब झारखंड में बस चुके हैं. ये घुसपैठिए आदिवासियों की जमीन पर कब्जा कर रहे हैं, स्थानीय युवाओं के रोजगार छीन रहे हैं और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं.' उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की सरकार बनी, तो ये घुसपैठिए वापस भेजे जाएंगे और सीमा पार करने वाले एक भी पक्षी को अनुमति नहीं दी जाएगी.
बांग्लादेशी घुसपैठियों पर गंभीर आरोप
हजारीबाग में एक और रैली में शाह ने आरोप लगाया, 'बांग्लादेशी घुसपैठिए झारखंड में नौकरियां छीन रहे हैं और यहां की बेटियों से शादी कर रहे हैं.' उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार आने पर इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा.
झारखंड सरकार सबसे भ्रष्ट सरकार: अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के गठबंधन सरकार को देश की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया. शाह ने कहा कि कांग्रेस और जेएमएम की सरकार को बदलने की जरूरत है और अगर लोग इस भ्रष्टाचार को खत्म करना चाहते हैं, तो इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.
'कांग्रेस-जेएमएम ने राज्य के लोगों की मेहनत की कमाई चुराई'
शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस-जेएमएम सरकार ने राज्य के लोगों की मेहनत की कमाई चुराई है. उन्होंने कहा, 'जिन लोगों ने आपका पैसा चुराया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.' शाह ने दो घटनाओं का उदाहरण दिया जहां बड़ी रकम जब्त की गई थी:कांग्रेस नेता धीरज साहू के घर पर छापा मारा गया था, जिसमें 350 करोड़ रुपये जब्त किए गए थे. वहीं आलमगीर आलम के पीए के घर से भी 30 करोड़ रुपये बरामद हुए थे.
उन्होंने यह भी बताया कि नोट गिनने के लिए 27 मशीनें लाई गईं थीं, लेकिन वे गर्म हो गईं और काम करना बंद कर दिया. शाह ने कहा, 'यह पैसा झारखंड के युवाओं और पिछड़े वर्गों का है, और इसे कांग्रेस-जेएमएम ने लूटा है.'
चुनावी तारीखें और परिणाम
झारखंड विधानसभा के 81 सदस्यों के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होंगे, और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी. 2019 के विधानसभा चुनाव में, झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने 30 सीटें जीतीं, भाजपा ने 25 सीटें जीतीं, और कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं. वहीं, 2014 के चुनाव में भा.ज.पा. ने 37 सीटें जीतीं, झामुमो ने 19 सीटें जीतीं, और कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटें जीतीं.