महाराष्ट्र में अकेले चुनाव नहीं जीत सकती BJP, आखिर ऐसा क्यों बोले डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी हलचल के बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेले आगामी विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकती. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.

calender

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच हलचल तेज हो गई है. इस बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज यानी  रविवार को एक भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अकेले आगामी विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकती. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ गठबंधन करके सरकार बनाएगी. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फडणवीस ने कहा, 'बीजेपी अकेले राज्य नहीं जीत सकती, लेकिन यह भी सच है कि हमारे पास सबसे ज़्यादा सीटें और सबसे ज़्यादा वोटिंग प्रतिशत है. चुनाव के बाद बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. तीनों पार्टियों के वोटों का एकीकरण ही हमें विजयी बना सकता है.'

सीट बंटवारे पर जाहिर की नाराजगी

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने सीट बंटवारे पर नाराजगी व्यक्त की.  उन्होंने कहा कि कोई पार्टी यह नहीं कह सकती कि उसे अन्य दलों के वोट चाहिए, लेकिन सीट बंटवारे पर समझौता नहीं करना चाहिए.  उन्होंने कुछ महत्वाकांक्षी उम्मीदवारों के लिए खेद जताया, जिन्हें इस विधानसभा चुनाव में मौका नहीं मिला.   

लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन का भी किया जिक्र 

लोकसभा चुनावों में भाजपा के गठबंधन के खराब प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने इसे 'वोट जिहाद; का परिणाम बताया. लोकसभा चुनावों में भाजपा गठबंधन राज्य की 48 सीटों में से केवल 17 सीटें जीत सका था. उन्होंने कहा कि धुले लोकसभा क्षेत्र में उनके उम्मीदवार पांच विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रहे थे, लेकिन मालेगांव-मध्य विधानसभा क्षेत्र में मतदान के कारण हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने विश्वास जताया कि विधानसभा चुनावों में उनके उम्मीदवार उन पांच सीटों पर जीत हासिल करेंगे. 

महाराष्ट्र में कब है विधानसभा चुनाव?

भाजपा ने महाराष्ट्र की 288 सीटों में से 121 पर उम्मीदवारों की घोषणा की है.  वहीं राज्य में  विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा. मतगणना 23 नवंबर को होगी.  First Updated : Sunday, 27 October 2024