score Card

'बीजेपी गुजरात में डर से बौखलायी', CBI की छापेमारी के बाद AAP नेताओं का आरोप

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "जैसे ही AAP ने गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू की, दुर्गेश पाठक के घर CBI ने रेड की. यह बीजेपी की बौखलाहट को दर्शाता है क्योंकि AAP ही गुजरात में बीजेपी को चुनौती दे सकती है."

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और गुजरात के सह-प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है. इस कार्रवाई के बाद AAP ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह पार्टी को खत्म करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है. सीबीआई ने विदेशी चंदा विनियमन अधिनियम (FCRA) के उल्लंघन के आरोप में दुर्गेश पाठक के खिलाफ मामला दर्ज किया था और आज (गुरुवार) को उनके घर पर छापेमारी की. 

AAP नेताओं ने इस कार्रवाई को बीजेपी की बौखलाहट और डर का परिणाम बताया. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और AAP की नेता आतिशी ने कहा, "जैसे ही गुजरात चुनाव की तैयारी शुरू हुई, सीबीआई ने दुर्गेश पाठक के घर पर रेड की. यह बीजेपी की बौखलाहट को दिखाता है. हमें धमकियों से डरने वाली पार्टी नहीं समझा जा सकता." उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात में AAP ही बीजेपी को चुनौती दे सकती है, और इस रेड से यह साबित हो गया कि बीजेपी गुजरात में अपनी स्थिति से चिंतित है.

दुर्गेश पाठक के घर पर CBI की छापेमारी

इसी तरह, राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "बीजेपी का गंदा खेल फिर से शुरू हो गया है. मोदी सरकार ने AAP को खत्म करने के लिए हर हथकंडा अपनाया, लेकिन फिर भी उन्हें चैन नहीं मिल रहा है. गुजरात में बीजेपी की हालत खराब है, और जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात का सह-प्रभारी बनाया गया, सीबीआई ने उन्हें धमकाने के लिए भेज दिया."

मनीष सिसोदिया ने छापेमारी की निंदा की

मनीष सिसोदिया ने भी इस छापेमारी की निंदा की और कहा, "गुजरात चुनाव 2027 की जिम्मेदारी मिलते ही दुर्गेश पाठक के घर पर CBI की रेड पड़ना कोई इत्तेफाक नहीं है, यह बीजेपी की डर से निकली साजिश है. बीजेपी जानती है कि अब केवल AAP ही गुजरात में उन्हें चुनौती दे सकती है, और यह सच्चाई उन्हें हिला रही है."

AAP ने बीजेपी को घेरा

इस छापेमारी से AAP ने बीजेपी के खिलाफ एक नई आक्रामक नीति अपनाते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी लोकतांत्रिक तरीकों से डरती है और इसलिए इस तरह के कदम उठा रही है.

calender
17 April 2025, 11:43 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag