'BJP की हालत फ्लॉप फिल्म जैसी', चुनाव प्रचार के बीच बोले राघव चड्ढा

आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा- जैसे हम रेडियो पर सुनते हैं मिर्ची सुनने वाले Always खुश. वैसे ही मैं कहता हूं- केजरीवाल को चुनने वाले Always खुश! BJP की हरियाणा में हालत आज उस फ्लॉप फिल्म की जैसी हो गई है जिसकी टिकट कोई नहीं लेना चाहता. जिन प्रत्याशियों को BJP ने टिकट दी वो भी आज टिकट छोड़कर भाग रहे हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Haryana News: सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आज हरियाणा की असंध विधानसभा (करनाल ज़िला) से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अमनदीप सिंह जुंडला के नामांकन रैली और रोड शो में हिस्सा लिया. यहां रैली को संबोधित करते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि आपने सुना होगा - मिर्ची सुनने वाले ऑलवेज खुश, वैसे ही केजरीवाल चुनने वाले ऑलवेज खुश.

राघव चड्ढा ने सत्तारूढ़ बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि BJP की हालत फ्लॉप फ़िल्म जैसी जिसकी टिकट कोई नहीं लेता. आज हरियाणा में कोई नेता BJP की टिकट नहीं लेना चाहता जिन्हें टिकट मिली वो भी टिकट वापिस कर रहे हैं.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो