कांग्रेस-सपा ने देश की कीमत पर राजनीति... , BJP के सदस्यता अभियान में विपक्ष पर बरसे CM योगी

Varanasi News: वाराणसी में बीजेपी के सदस्यता अभियान का आज मुख्यमंत्री योगी ने संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष अपर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग हैं जिन्होंने वर्षों तक देश पर राज किया. कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने देश की कीमत पर राजनीति की.

calender

Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज यानी रविवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत युवा मोर्चा कार्यशाला का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया. इस दौरान कार्यक्रम में सीएम योगी समेत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु दत्त द्विवेदी सहित काशी क्षेत्र के मंत्री विधायक और बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए. इस बीच भाजपा सदस्यता अभियान को संबोधित करते हुए  सीएम योगी ने कहा, 'कोई जाति, कोई वर्ग, कोई धर्म, कोई वर्ग या भाषा देश से बड़ी नहीं हो सकती.'

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएम योगी ने कहा, 'हम सभी को मिलकर राष्ट्र की एकता और अखंडता के सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करना होगा. सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करने वाले आज फिर मुखौटे पहनकर देश को गुमराह कर रहे हैं. जो लोग सामाजिक न्याय के लिए समर्पित महापुरुषों का अपमान करते थे, वे वोट के लिए उनकी 'आरती' उतार रहे हैं.'

कांग्रेस और सपा पर साधा निशाना 

इस बीच सीएम योगी ने कहा, 'ये समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोग हैं जिन्होंने वर्षों तक देश पर राज किया. कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने देश की कीमत पर राजनीति की. यही फर्क है, वे देश की कीमत पर राजनीति करते हैं और हम देश के लिए राजनीति करते हैं. समाजवादी पार्टी हो या कांग्रेस हो उन्होंने देश को बांटने की राजनीति की है और भाजपा देश को एक करने की बात करती है. विपक्षी पार्टियां सामाजिक ताने बाने के खिलाफ काम कर रही हैं, इनसे बच कर रहना है.'

कब तक चलेगा BJP का सदस्यता अभियान?

दरअसल, सीएम योगी कार्यशाला का शुभारंभ करने के बाद युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को नया दायित्व के साथ उनको जिम्मेदारी भी दी जाएगी. भाजपा पदाधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक नए सिरे से बीजेपी द्वारा सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है.

1 सितंबर से शुरू होकर इस अभियान का पहला चरण 25 सितंबर तक चलेगा. फिर 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक बीजेपी सदस्यता अभियान के दूसरे चरण की अवधि रहेगी. इसके बाद 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक सक्रिय सदस्यता अभियान को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. First Updated : Sunday, 01 September 2024