'कोई मर गया क्या?', जब दो मजदूरों को रौंदने वाले लेम्बोर्गिनी ड्राइवर से किया सवाल तो ऐसे दिया जवाब, Video
नोएडा के सेक्टर 94 में एक लैम्बोर्गिनी कार ने दो पैदल यात्रियों को टक्कर मार दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कार के ड्राइवर ने हल्के से एक्सेलेरेटर दबाने का दावा किया, जबकि पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया. वहीं, घायल मजदूरों की हालत अब खतरे से बाहर है.

नोएडा के सेक्टर 94 क्षेत्र में एक लैम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार द्वारा दो पैदल यात्रियों को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. ये घटना उस समय हुई जब कार एक निर्माणाधीन परिसर के पास स्थित फुटपाथ के पास से गुजर रही थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, हालांकि Jbt news इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो में घटना का विवरण
वीडियो में एक व्यक्ति स्पोर्ट्स कार के ड्राइवर से पूछता है कि क्या तुमने बहुत सारे स्टंट सीखे हैं? क्या तुम जानते हो कि ये कितने लोग मारे गए हैं? इस पर कार के ड्राइवर का जवाब था कि कोई मर गया है क्या इधर? वीडियो में ये भी दिखाया गया कि जब ड्राइवर कार से बाहर निकलता है, तो एक और आदमी वीडियो रिकॉर्ड करते हुए कहता है कि पुलिस को कॉल करो, पुलिस को कॉल करो.
A #Lamborghini, a fat bank account, and ZERO Humanity
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) March 30, 2025
This #Noida brat mows down two labourers and casually asks—“Koi mar gaya idhar?” pic.twitter.com/TaUgdB769z
एक्सेलेरेटर को हल्के से दबाने का दावा
रिपोर्ट के अनुसार, कार के ड्राइवर ने दावा किया कि उसने एक्सेलेरेटर को हल्के से दबाया था. इस पर वीडियो में मौजूद व्यक्ति ने तंज कसते हुए कहा कि क्या तुमने सच में हल्के से दबाया था? ये पूरी घटना उस वक्त कैमरे में कैद हो गई और अब पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, घटना में घायल हुए दो मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. हादसे के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.
वडोदरा का हालिया हिट-एंड-रन मामला
नोएडा में हुए इस हादसे की याद ताजा कराता है, वडोदरा में हुई एक घातक हिट-एंड-रन घटना, जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और 4 अन्य लोग घायल हो गए. ये घटना गुजरात के वडोदरा के करेलीबाग क्षेत्र में 12:30 बजे के आसपास हुई थी, जब 20 साल के छात्र राकषित चौधरी की तेज रफ्तार कार ने उनकी दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था.