'बाल काटे, हॉकी स्टिक से मारा', गुजरात में कथित 'प्रेम प्रसंग' के चलते महिला पंचायत सदस्य को लोगों ने बेरहमी से पीटा
Gujarat News: गुजरात के तापी जिले में कथित 'प्रेम प्रसंग' के चलते कुछ लोगों ने एक महिला पर हमला किया. साथ ही उसे बेरहमी से पीटा गया है. यहां तक महिला के बाल तक काट दिए हैं. पीड़िता तालुका पंचायत सदस्य है. वहीं पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
Gujarat News: गुजरात के तापी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां कथित "प्रेम प्रसंग" के चलते कुछ लोगों ने एक महिला पर हमला किया. साथ ही उसे बेरहमी से पीटा गया है. यहां तक महिला के बाल तक काट दिए हैं. पीड़िता तालुका पंचायत सदस्य है. वहीं पुलिस ने घटना के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोनगढ़ तालुका पंचायत की उर्मिला गामित नामक पीड़िता को शनिवार शाम हॉकी स्टिक से मारा गया. हमलावरों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल थे. सोनगढ़ पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि महिला ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके बाल भी काट दिए.
मामले पर क्या बोली पुलिस?
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि उर्मिला को सार्वजनिक स्थान पर उस समय निशाना बनाया गया जब वह अपनी बेटी के साथ दोपहिया वाहन पर घर जा रही थी. हमलावरों में से एक की पहचान शोभना गामित के रूप में हुई है जिसने उर्मिला पर अपने पति के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है.
बाल काटे, हॉकी स्टिक से पीटा
पुलिस ने बताया कि शोभना के साथ आए लोगों, जिनमें उसका बेटा भी शामिल था, उन्होंने उर्मिला पर हॉकी स्टिक से हमला किया, जिससे उसके बाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया तथा कमर और सिर में चोटें आईं है. हमलावरों ने उर्मिला का सोने का पेंडेंट भी छीन लिया और भाग गए. अधिकारी ने बताया कि हमले के तुरंत बाद उर्मिला को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
प्रयागराज में भी घटी थी ऐसी ही एक घटना
इससे कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी, जहां एक महिला का चेहरा काला कर दिया गया था और उस पर हमला किया गया था, क्योंकि उसने कथित तौर पर अपने प्रेमी से दूर रहने के पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर दिया था. बता दें, कि जब पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और महिला को बचाने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने उन पर भी हमला कर दिया था. हमले में हथिगावा थाने के एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. बाद में अतिरिक्त पुलिस बल गांव पहुंचा और शांति बहाल की थी.