पीलीभीत में शराबी दारोगा का 'हाई-वोल्टेज' ड्रामा, महिला के घर में घुसकर मचाया उत्पात!

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दारोगा शराब के नशे में अपने घर की जगह पड़ोसी के घर में घुस गया और जमकर हंगामा किया. इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस विभाग की किरकिरी हो रही है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से खाकी को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. बरखेड़ा थाना में तैनात एक दारोगा शराब के नशे में अपने घर की जगह पड़ोसी के घर में घुस गया और वहां जमकर उत्पात मचाया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे पुलिस विभाग की काफी आलोचना हो रही है.

क्या है मामला?

दरअसल, यह घटना बरखेड़ा थाना के दारोगा मनोज कुमार सैनी से जुड़ी हुई है. शराब के नशे में दारोगा सादी वर्दी में सड़क पर हंगामा कर रहा था. इसके बाद वह पास के एक घर में घुस गया और वहां उत्पात मचाने लगा. महिला ने जब शोर मचाया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पूरी घटना का वीडियो बना लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दारोगा ने वीडियो बनाने वाले युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया.

महिला के घर में घुसकर मचाया उत्पात

बताया जा रहा है कि दारोगा नशे की हालत में महिला के घर में घुसकर वहां हंगामा करने लगा. महिला ने डरी-डरी आवाज में शोर मचाया, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यह मामला सुर्खियों में आ गया और पुलिस विभाग सवालों के घेरे में आ गया.

पुलिस की कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अविनाश पांडे ने दारोगा मनोज कुमार सैनी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया को सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस विभाग को शर्मसार किया

इस घटना ने न केवल पुलिस विभाग को शर्मसार किया है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा किया है कि क्या शराब पीकर सरकारी कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभा रहे हैं. पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच जारी है. अब यह देखना होगा कि दारोगा के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है और पुलिस विभाग अपने दायित्वों को कितनी सख्ती से निभाता है.

calender
11 December 2024, 01:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो