'हिंदुओं को घरों से घसीटकर मारा गया, वक्फ के नाम पर हिंसा भड़काई जा रही...': मुर्शिदाबाद हिंसा पर CM योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर वक्फ संशोधन विधेयक के बाद हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. उन्होंने कांग्रेस और सपा पर दलितों के अधिकार छीनने और CAA का विरोध कर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही, बाबासाहेब अंबेडकर के अपमान के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के बाद हिंसा को जानबूझकर भड़काया जा रहा है. विपक्ष इस हिंसा को हवा देकर देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा का हवाला देते हुए योगी ने कहा कि जिन लोगों की हत्या की गई, वे वही दलित, वंचित और गरीब थे जिन्हें इस बिल से सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला था.

मदुरै में आयोजित 'भारत रत्न बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान समारोह' को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्षी पार्टियों की चुप्पी और दोहरे मापदंडों पर सवाल उठाए और बीजेपी के दलितों और उत्पीड़ितों के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी.

हिंसा को भड़काया जा रहा है- CM योगी

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ये वही देश है जहां लाखों एकड़ जमीन पर वक्फ के नाम पर कब्जा कर लिया गया है. इनके पास कोई कागजात, कोई रेवेन्यू रिकॉर्ड नहीं है. अब जब वक्फ संशोधन विधेयक पारित हुआ और कार्रवाई शुरू हुई, तो हिंसा को भड़काया जा रहा है. योगी ने ये भी जोड़ा कि मुर्शिदाबाद की घटना में 3 हिंदुओं, जिनमें एक पिता-पुत्र शामिल थे, उनको घर से खींचकर मारा गया.

कांग्रेस-सपा पर साधा निशाना

सीएम ने विपक्ष की नागरिकता (संशोधन) कानून को लेकर की गई आलोचना पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर हिंदू की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, इसलिए CAA लाया गया. अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश जैसे देशों से कोई सिख, हिंदू, बौद्ध या जैन शरण में आता है, तो उन्हें भारत की नागरिकता दी जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इस कानून का विरोध कर उत्पीड़ितों को गुमराह करने का कार्य किया.

बांग्लादेशी दलितों की पीड़ा पर जताई चिंता

सीएम योगी ने राज्यसभा सांसद और पूर्व डीजीपी बृजलाल की पुस्तक का जिक्र करते हुए कहा कि इस पुस्तक में बताया गया है कि बाबासाहेब अंबेडकर ने हमेशा भारत को अपनी जन्मभूमि और कर्मभूमि माना, जबकि योगेंद्रनाथ मंडल ने पाकिस्तान का समर्थन किया लेकिन वहां एक साल भी नहीं टिक सके. बांग्लादेश में आज भी हिंदू दलित वही सजा भुगत रहे हैं. आगे कहा कि इन उत्पीड़ितों की आवाज केवल बीजेपी ने उठाई है, ना कि कांग्रेस, सपा या ममता बनर्जी ने.

बाबासाहेब को नहीं मिला कांग्रेस से सम्मान: सीएम योगी

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर डॉ. अंबेडकर के साथ अपमानजनक व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पहले तो उन्होंने बाबासाहेब को चुनाव हरवाया, फिर उनके निधन के बाद दिल्ली में अंतिम संस्कार की अनुमति नहीं दी. उनकी स्मृति को भी नकारा गया. आगे कहा कि 1976 में संविधान में जो संशोधन किया गया, वो भी बाबासाहेब की विचारधारा के विपरीत था.

calender
13 April 2025, 07:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag