'आखिर कैसे हुआ 6 दिन तक गैंगरेप?' पीएम मोदी ने वाराणसी अफसरों से पूछा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करते ही गैंगरेप केस को लेकर सख्त नजर आए. उन्होंने पुलिस कमिश्नर, कलेक्टर और मंडल आयुक्त से इस दिल दहला देने वाली घटना की पूरी जानकारी मांगी. पीएम मोदी ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए पुख्ता व्यवस्था करने को कहा. पुलिस अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी दौरे के दौरान बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी गैंगरेप केस के बारे में पुलिस कमिश्नर, मंडल आयुक्त और कलेक्टर से पूरी जानकारी ली. पीएम मोदी ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया और सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया.

यह दिल दहला देने वाली घटना 19 साल की एक लड़की के साथ हुई. 29 मार्च को लड़की को उसका एक दोस्त लेकर गया था और सबसे पहले उसका रेप किया. इसके बाद अगले 6 दिनों तक 23 लड़कों ने उसे अलग-अलग जगहों पर शिकार बनाया. लड़की की मां का कहना है कि उनकी बेटी की किसी से दुश्मनी नहीं थी और वह सिर्फ जिम जा रही थी.

पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है. लड़की की पहचान पांडेयपुर इलाके की रहने वाली एक स्पोर्ट्स कॉलेज की छात्रा के रूप में की गई है. पुलिस ने 12 नामजद और 11 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

पीएम मोदी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

प्रधानमंत्री मोदी ने अफसरों से कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलवाने के लिए काम किया जाएगा. उन्होंने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने की भी हिदायत दी और इस दिशा में पुख्ता इंतजाम करने का आदेश दिया. इस जघन्य घटना ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द न्याय मिलेगा.

calender
11 April 2025, 12:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag