'पति को एक गर्लफ्रेंड कहां, 4-5 चाहिए', डैम में छलांग लगाने से पहले नवविवाहिता ने लगाया वॉट्सएप स्टेटस

भोपाल में एक नवविवाहिता ने डैम के गहरे पानी में छलांग लगाकर सुसाइड करने के प्रयास किए. जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और उसे बचा लिया गया. जांच में पता चला है कि सुसाइड की कोशिश से पहले महिला ने अपने वॉट्सएप पर एक स्टेटस लगाया, जिसमें उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

मध्य प्रदेश के भोपाल में एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जिसमें एक नवविवाहिता डैम के गहरे पानी में कूद गई. इस महिला ने दहेज प्रताड़ना और अपने पति के बिगड़े चाल-चलन के कारण सुसाइड करने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, महिला के देर शाम भदभदा डैम में छलांग लगाने के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. उसके डूबने से पहले ही उसे बचा लिया गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अभी महिला की हालत गंभीर बनी हुई हैं.

घटने के बाद, पुलिस ने जांच शुरु कर दी है. जिसमें पता चला है कि नवविवाहिता ने सुसाइड की कोशिश से पहले अपने वॉट्सएप पर एक स्टेटस लगाया. जिसमें उसने अपने पति अभिषेक पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. 

सुसाइड की कोशिश से पहले वॉट्सएप स्टेटस

नवविवाहिता ने अपने स्टेटस में लिखा है कि- मुझे लोगों से कुछ कहना है कि अपनी बेटियों की शादी बहुत सोच-विचार करने के बाद ही करना. यदि उनकी जिंदगी नरक बनानी हैं तो ही शादी करना और यदि महानरक करनी हो तो मेरे पति अभिषेक से करना. आगे यह भी लिखा कि भैया, कभी मुझे कुछ हो जाए तो रिश्तेदारों को एक कप चाय तक मत पिलाना और ना ही उन्हें न्योता भेजना... यदि ये लोग आ गए तो मेरी आत्मा को आग में जलाने के समान होगा. मुझे इससे कभी भी सुकून नहीं मिलेगा, इसे अच्छा रहेगा कि आप 11 लोगों को जो भूखे हो, उन्हें खाना खिला देना. 

'मैं रोती रही, तुम...', पति पर लगाए आरोप

इतना ही नहीं, महिला ने अपने पति पर बाकी लड़कियों के साथ संबंध रखने और प्रताड़ना का आरोप लगाया. अपने वॉट्सएप स्टेटस में लिखती हैं कि अभि जी (पति) तुमने मेरे प्यार को कभी समझा ही नहीं, मैं रोती रही और तुम मुझे देख हंसते रहे. तुम्हें समझाना भी चाहा लेकिन तुम दूसरी लड़कियों के चक्कर में पड़े रहे. मैंने सोचा कि तुम आज नहीं कल तो सुधर ही जाओगे लेकिन आखिरी प्यार हो, जिस दिन मैं तुमसे दूर जाऊंगी तुम उसी दिन दूसरी शादी कर लोगे. जब मां दूसरी शादी का बोलती हैं तो रोना आता है, लेकिन तुम्हें क्या.. तुम्हें 1 गर्लफ्रेंड कहां चाहिए, 4-5 चाहिए. 

इस पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई हैं और नवविवाहिता के पति अभिषेक से लगातार पूछताछ की जा रही है. इस घटना को लेकर, कमला नगर थाना प्रभारी ने बताया कि महिला के बयान और सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

calender
26 March 2025, 01:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो