'मैंने उसे मार डाला, कृपया मुझे गिरफ्तार करें', जमीन विवाद मामले में व्यक्ति ने की चचेरे भाई की हत्या, खुद दिया सरेंडर
तीनों भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. शुक्रवार की सुबह गंगू मुंडा गांव से सटे तालाब में नहाने गया था. उसी दौरान बुधु और अच्चू मुंडा मौके पर पहुंचे और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया. मृतक की गर्दन और माथे पर कई बार वार किए गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

झारखंड में जमीन विवाद को लेकर एक व्यक्ति की उसके दो चचेरे भाइयों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. अपने 35 वर्षीय चचेरे भाई की हत्या करने के बाद दो आरोपियों में से एक ने पुलिस थाने जाकर अपना अपराध कबूल कर लिया. घटना झारखंड के खूंटी जिले के गदामदा गांव की है. डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि शुक्रवार को दो सगे भाइयों ने जमीन विवाद को लेकर अपने ही चचेरे भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी.
मैंने गंगू मुंडा को मार डाला है
रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की पहचान गंगू मुंडा के रूप में हुई है. घटना के बाद एक आरोपी बुधु मुंडा खुद ही थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी और उसे गिरफ्तार करने की मांग की. उसने पुलिस से कहा, "मैंने गंगू मुंडा को मार डाला है. कृपया मुझे गिरफ्तार कर लीजिए." आरोपी द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
तीनों भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. शुक्रवार की सुबह गंगू मुंडा गांव से सटे तालाब में नहाने गया था. उसी दौरान बुधु और अच्चू मुंडा मौके पर पहुंचे और धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया.
एक आरोपी गिरफ्तार
मृतक की गर्दन और माथे पर कई बार वार किए गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी अर्चू फरार है और उसकी तलाश जारी है. डीएसपी वरुण रजक ने कहा, "मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में तेजी लाई जा रही है और फरार आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा."


