'महाराष्ट्र में BJP हारी तो जाएगी सीएम योगी की कुर्सी', ऐसा क्यों बोले अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने कहा कि पीडीए ने बीजेपी को चारों खाने चित कर दिया है. बीजेपी के लोग नकारात्मक राजनीति करते हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा हमारे मुख्यमंत्री जी को अंग्रेजी नहीं आती है. इसीलिए उन्होंने पीडीए का फुलफॉर्म ही गलत निकाल दिया. यह अल्पसंख्यक, दलितों से नफरत करते हैं.
Up Byelection News: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, और इस समय सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए प्रचार में जुटी हुई हैं. कुंदरकी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी के समर्थन में अखिलेश यादव ने मुरादाबाद में एक जनसभा को संबोधित किया.
मुरादाबाद में अखिलेश यादव ने दावा किया कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटाया जाएगा. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में बीजेपी की हार के बाद योगी घबराए हुए हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि अब उनकी बारी आ सकती है."
अखिलेश यादव का बड़ा दावा
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आगे कहा, "योगी सरकार ने जब नजूल बिल लाने की कोशिश की थी, तब विधायकों के दबाव के कारण उसे रोक दिया गया." अखिलेश ने जनसभा में योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी का उदय यूपी से हुआ था, लेकिन यह भी सच है कि उत्तर प्रदेश से ही बीजेपी का सफाया भी होगा.
आजम खान के परिवार से की मुलाकात
इसके बाद अखिलेश यादव ने रामपुर में सपा नेता आजम खान के परिवार से भी मुलाकात की. इस दौरान आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा भी उनके साथ मौजूद थीं. रामपुर में अखिलेश ने कहा, "मैं बार-बार रामपुर आता हूं और यहां की जनता का धन्यवाद देना चाहता हूं. इंडिया गठबंधन को ऐतिहासिक जीत दिलाने में यहां की जनता का योगदान रहा है."
न्यायालय आजम खान के साथ न्याय करेगा
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि न्यायालय आजम खान के साथ न्याय करेगा और सरकार आने पर हम उनके खिलाफ लगे झूठे मुकदमे वापस लेने का काम करेंगे. अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि आजम खान के साथ जो अन्याय हो रहा है, उसके खिलाफ सपा लगातार लड़ाई लड़ रही है.